Hardoi News: जय माँ शीतला आदर्श सामूहिक विवाह समारोह यज्ञसेनी समाज द्वारा 5 जोड़े हुए एक दूजे के।
संडीला नगर में चल रहे तीन दिवसीय जय मां शीतला आदर्श यज्ञसेनी वैश्य समाज द्वारा राम लीला मैदान संडीला में तीन दिवसीय दहेज रहित ....
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई। संडीला नगर में चल रहे तीन दिवसीय जय मां शीतला आदर्श यज्ञसेनी वैश्य समाज द्वारा राम लीला मैदान संडीला में तीन दिवसीय दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में (5) जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न। विवाहित जोडो का परिचय -कुमारी रंजना मैगलगंज संग रंजन, गुंजन छिबरामऊ,हिमांशु गुप्ता,कसमंडी कला लखनऊ संग आकांक्षा गुप्ता लखनऊ,कुमारी शीलू उन्नाव संग देवेश कुमार कासिमपुर 1 आए हुऐ वर वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति रिवाज एवं पुरोहित आचार्य अवधेश मिश्रा द्वारा विवाह संपन्न करवाया गया।वर वधू ने एक दूसरे को वर मालाएं पहना कर अपना जीवन साथी चुना।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहीदो की नगरी शाहजहांपुर से आये रामशंकर लाल नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सह सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के साथ साथ उनकी जिंदगी में जीवन भर खुशहाली बनी रहने की शुभकामनाएं दीं। आए हुए लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की टीम के अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता व समस्त पदाधिकारियों ने हलवाई वैश्य महासभा बदरका के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने सभी जोड़ों को शुभाशीर्वाद दिया उनके ग्रस्थ जीवन में प्रवेश करने पर सुखी जीवन की कामना की, आदर्श दहेज़ रहित विवाह समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
What's Your Reaction?