Hardoi News: एसपी ने SI व 2 हेड कांस्टेबल को किया निलंबित (Suspend), दहेज उत्पीड़न में 2 निर्दोषों को थाने में बिठाने का मामला

एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Hardoi) की बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दहेज उत्पीड़न के एक मामले में विधि विरुद्ध अपनी शक्ति का प्रयोग करने के एवज में एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Hardoi) ने 2 हेड कांस्टेबल को ...

Feb 3, 2025 - 00:12
 0  293
Hardoi News: एसपी ने SI व 2 हेड कांस्टेबल को किया निलंबित (Suspend), दहेज उत्पीड़न में 2 निर्दोषों को थाने में बिठाने का मामला
एसपी नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.

जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Hardoi) की बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दहेज उत्पीड़न के एक मामले में विधि विरुद्ध अपनी शक्ति का प्रयोग करने के एवज में एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Hardoi) ने 2 हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया। दहेज उत्पीड़न का यह मामला संडीला थाने से जुड़ा है। एसपी ने CUG नंबर पर शिकायत मिली कि थाना संडीला पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र मिश्र द्वारा दहेज उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया गया था।

Also Read: Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी (Basant Panchmi) पर हाई अलर्ट मोड में महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर के 1200 और एसआरएन में 500 मेडिकल फोर्स

इसी मामले को लेकर रिजवान पुत्र कुरबान व साहबेज पुत्र शकील निवासीगण मोहल्ला खुदरा थाना मदेगंज जनपद लखनऊ को बीते 1-2 फरवरी मध्यरात्रि थाने में लाकर विधि विरुद्ध तरीके से बिठाया गया। जबकि इनके नाम दर्ज किए गए मामले में शामिल नहीं थे। एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Hardoi) को जब इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने इसकी जांच सीओ संडीला को सौंपी।

सीओ द्वारा मामले की जांच के आधार पर प्रेषित रिपोर्ट के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Hardoi) ने दोषी पाए गए दरोगा सुरेंद्र मिश्र व 2 हेड कांस्टेबल बलराम सिंह व रामआसरे यादव को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया। एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया कि नीति विरुद्ध काम करने पर इसका खामियाजा हर किसी को भुगतना होगा, चाहे वह कोई अपराधी हो या फिर कोई पुलिसकर्मी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow