कानपुर मेट्रो: स्वच्छता पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

छात्राओं को कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषताओं के बारे में बताया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खालसा गर्ल्स कॉले

Sep 27, 2025 - 22:37
 0  26
कानपुर मेट्रो: स्वच्छता पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
कानपुर मेट्रो: स्वच्छता पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम

कानपुर मेट्रो ने स्वच्छता पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न संगठनों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट की सक्रिय भागीदारी रही।एलएलआर हॉस्पिटल स्टेशन पर शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के सहयोग से ‘स्वच्छ कानपुर’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोविंद नगर की लगभग 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बेटियों ने स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए प्रभावशाली चित्र बनाए। इसके बाद छात्राओं ने अपने बनाए जागरूकता संदेशों के साथ मेट्रो राइड का आनंद लिया। उनके स्वच्छता संदेशों से यात्री भी प्रभावित हुए।छात्राओं को कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषताओं के बारे में बताया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खालसा गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरमीत कौर और शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के डॉ. दिवाकर प्रजापति ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कानपुर मेट्रो के गुरुदेव चौराहा स्थित डिपो पर सुबह साढ़े आठ बजे से वृक्षारोपण अभियान आयोजित हुआ। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने हिस्सा लिया और करीब 200 पौधे लगाए। कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो के सभी विभागों में बेटियों की अहम भूमिका है। ट्रेन परिचालन और रखरखाव जैसे तकनीकी क्षेत्रों में हमारा बड़ा कार्यबल महिलाओं का है। स्वच्छता पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। निर्माण से लेकर संचालन तक, कार्यालयों, मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने सभी से स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

Also Click : झांसी के सीपरी बाजार में ज्वेलरी शॉप से 50 हजार की सोने की अंगूठी चोरी, शातिर जोड़े ने CCTV के सामने रची साजिश, पुलिस तलाश में जुटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow