Lucknow: 'रैम्प पर खादी का जलवा, बच्चों ने बिखेरा आकर्षण- योगी सरकार के खादी प्रोत्साहन अभियान को मिला नया आयाम।

 योगी सरकार द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेशभर में चल रहे “खादी महोत्सव-2025” के अंतर्गत बुधवार की शाम लखनऊ

Nov 26, 2025 - 20:47
 0  20
Lucknow:  'रैम्प पर खादी का जलवा, बच्चों ने बिखेरा आकर्षण- योगी सरकार के खादी प्रोत्साहन अभियान को मिला नया आयाम।
'रैम्प पर खादी का जलवा, बच्चों ने बिखेरा आकर्षण- योगी सरकार के खादी प्रोत्साहन अभियान को मिला नया आयाम।

लखनऊ: योगी सरकार द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेशभर में चल रहे “खादी महोत्सव-2025” के अंतर्गत बुधवार की शाम लखनऊ में आयोजित “जूनियर किड्स फैशन-शो” ने खादी के नए रूप और बढ़ते लोकप्रचलन को एक बार फिर प्रमाणित कर दिया। 4 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने पारंपरिक व आधुनिक खादी परिधानों में रैम्प पर आकर्षक कैट-वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच संचालन कर रहे प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दीप प्रकाश के संयोजन ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

खादी थीम पर आधारित इस विशेष प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि योगी सरकार खादी को नई पीढ़ी से जोड़ते हुए इसे देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फैशन-शो के दौरान दर्शकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खादी के प्रति बढ़ती जनभावना को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

इसी क्रम में खादी महोत्सव में खरीदारी का उत्साह भी चरम पर बना हुआ है। कल अवकाश होने के कारण देर रात तक चली खरीदारी आज भी जारी रही। खादी की सदरी, जैकेट, कम्बल, रेशमी साड़ियाँ, दरी, चादरें, इत्र, अचार, आयुर्वेदिक औषधियाँ तथा घरेलू सजावटी वस्तुओं की खासी मांग देखी जा रही है। महोत्सव का आज छठवां दिन रहा और कार्यक्रम 30 नवम्बर 2025 तक निर्बाध रूप से चलेगा।

महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रस्तुत किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों को विशेष आकर्षित कर रही हैं और खादी महोत्सव को और अधिक लोकसंभागी बना रही हैं। खबर लिखे जाने तक महोत्सव में 96.53 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की जा चुकी है, जो खादी के प्रति बढ़ते विश्वास और योगी सरकार के प्रोत्साहन का प्रत्यक्ष परिणाम है।

Also Read- Lucknow: खादी कंबलों की गुणवत्ता, खरीद प्रक्रिया और वितरण प्रणाली और बेहतर करने के निर्देश- मंत्री राकेश सचान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।