Lakhimpur Kheri News: CDO के निरीक्षण में ईई समेत 09 कार्मिक मिले गायब, नोटिस जारी, CDO की दो टूक, लेटलतीफ आने वाले अफसरो, कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
CDO अभिषेक कुमार ने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान CDO ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आ...
By INA News Lakhimpur Kheri.
लखीमपुर खीरी: शुक्रवार को CDO अभिषेक कुमार ने कार्यालय अधिशाषी अभियंता,नलकूप खण्ड प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप सहित उनके अधीनस्थ 09 कार्मिक नदारत मिले।CDO को कार्यालय में देख हड़कंप मच गया। CDO अभिषेक कुमार ने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान CDO ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
Also Read: Balrampur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, 20 वर्ष कारागार की सजा
निरीक्षण के दौरान दफ्तर में कार्मिक अधिकारी और 09 कार्मिक नदारद मिलने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई निश्चित है। CDO ने कार्मिकों की बिना सूचना अनुपस्थित पर गहरी नाराजगी जताई। आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी गई। CDO ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप काम किया जाए। लेटलतीफ आने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तय समय पर अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में उपस्थित होना शुरू करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दिन कोई भी दफ्तर का निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति का रियलिटी को चेक करेंगे।
- गंदगी का मिला अंबार, धूल फांकती नजर आई फाइलें
CDO अभिषेक कुमार के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, नलकूप खंड-प्रथम के कार्यालय में गंदगी अंबार मिला। वहीं फाइलें धूल से साराबोर नजर आई। गंदगी देख CDO अभिषेक कुमार का पारा चढ़ गया, मौजूद कार्मिकों को जमकर फटकार लगाई। बोले इसी प्रकार घर में भी गंदगी रखते हो। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत भी दी।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की छत जर्जर और क्षतिग्रस्त नजर आई। इस पर उन्होंने कहा कि तत्काल अनुरक्षण मद से नियमानुसार छत की मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका न रहे। बताते चलें कि CDO ने इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर चुके। CDO ने आगे भी सतत निरीक्षण जारी रहने के संकेतदिए।
What's Your Reaction?









