Lakhimpur Kheri: 1275 स्कूलों के ढाई हजार शिक्षकों और 14 बीईओ का वेतन रोका गया

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

Oct 21, 2024 - 23:13
Oct 21, 2024 - 23:18
 0  49
Lakhimpur Kheri: 1275 स्कूलों के ढाई हजार शिक्षकों और 14 बीईओ का वेतन रोका गया

सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके, बीईओ को लगाई कड़ी फटकार

Lakhimpur Kheri.

सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया है। हर महीने बच्चों की उपस्थिति को लेकर रैंकिंग जारी की जाती है। इस बाबत बीएसए की ओर से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, अच्छी पढ़ाई आदि तमाम दिशा निर्देश जारी है। बावजूद बीएसए की समीक्षा में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम मिली।

इस पर बीएसए ने 1275 स्कूलों के करीब ढाई हजार शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। ऐसे में प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कार्रवाई की जद में आ गए हैं। इसे अलावा 14 बीईओ का भी वेतन रोका गया है। इनमें पसगवां ब्लॉक के 70, बांकेगंज में 51, बिजुआ में 78, रमियाबेहड़ में 80, पलिया में 52, निघासन में 50, धौरहरा में 82, ईसानगर में 89, कुंभी में 61, लखीमपुर में 150, मोहम्मदी में 78, गोला, पलिया, मोहम्मदी के नगर क्षेत्र के 15, नकहा के 99 और फूलबेहड़ के 80 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोका गया है। निगरानी में लापरवाही पर निघासन, गोला, बांकेगंज, मोहम्मदी, मोहम्मदी नगर, बिजुआ, रमियाबेहड़, मितौली, ईसानगर, धौरहरा, फूलबेहड़ और लखीमपुर के बीईओ का वेतन रोका गया है। दीपावली के पहले करीब ढाई हजार शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश से हड़कंप की स्थिति है। साथ ही 15 ब्लाॅकों के बीईओ का वेतन भी रोकने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी की ओर से किया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम डैश बोर्ड पर जिले की शिक्षा व्यवस्था के आंकड़ों में घोर अनियमितता मिली। साथ ही जिले के 1276 स्कूलों में छात्रों की उपस्थित 70 फीसदी से कम मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow