Hardoi News: पत्रकार की हत्या के विरोध में स्थानीय पत्रकार हुए लामबंद, घटना के जल्द खुलासे के लिए थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन।
सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के निर्मम हत्याकांड के विरोध में स्थानीय पत्रकारों द्वारा थानाध्यक्ष अरवल को ज्ञापन ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
अरवल। सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के निर्मम हत्याकांड के विरोध में स्थानीय पत्रकारों द्वारा थानाध्यक्ष अरवल को ज्ञापन दिया गया जिसमें घटना के जल्द से जल्द खुलासे एवं आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। आपको बता दें कि बीते शनिवार को सीतापुर के महोली कस्बा निवासी राघवेंद्र बाजपेई, जो दैनिक जागरण में पत्रकार थे, के शाहजहांपुर लखनऊ हाईवे पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का अभी तक खुलासा ना हो पाने से समूचे प्रदेश के पत्रकारों में रोष है।
पूरे प्रदेश में जगह-जगह पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्थानीय पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन कर पत्रकार के परिवार से संबंधित विभिन्न मांगो का ज्ञापन थानाध्यक्ष अरवल दृगपाल सिंह गौर को सौंपा गया। मौके पर मौजूद पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार बी जी मिश्रा, अभिषेक त्रिवेदी, प्रशांत तिवारी, अमित सिंह, अनुराग मिश्रा, दिशांत अवस्थी, कुलदीप राजपूत प्रदीप कुमार एवं हिमांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?