Hardoi News: जिलाधिकारी ने ख़राब रैकिंग पर जताई कड़ी नाराजगी, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 

सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को राजस्व मामलों में जनपद के मण्डल में प्रथम स्थान ...

Mar 10, 2025 - 18:47
 0  61
Hardoi News: जिलाधिकारी ने ख़राब रैकिंग पर जताई कड़ी नाराजगी, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 

Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को राजस्व मामलों में जनपद के मण्डल में प्रथम स्थान व प्रदेश में छठवा स्थान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाये। निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्री मैट्रिक सकॉलरशिप में ख़राब श्रेणी मिलने तथा समय से फ़ाइल का प्रचालन न करने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी तथा वरिष्ठ सहायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। 

साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने को कहा। वरिष्ठ सहायक अमर कान्त के निलंबन के लिए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग के बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने व ख़राब रैकिंग पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रतिकूल प्रविष्टि देने व एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ सहायक को प्रविष्टि देने को कहा।

Also Read- Hardoi News: अज्ञात महिला का मिला शव, चेहरा विकृत होने से नहीं हो पा रही पहचान, पुलिस ने आम जनता से शव की शिनाख्त करवाने की अपील।

लोक निर्माण विभाग की प्रगति ख़राब होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फाइलों का प्रचालन ई ऑफिस के माध्यम से किया जाये। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जेई लोगों का फोन अवश्य उठायें। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता व समय का पूरा ध्यान रखा जाये। जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर जाकर शिकायत की जाँच करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।