हरदोई: पुलिस की कार्यशैली से तंग पीड़ित युवक ने एसपी से गुहार लगाई
चौराहा पर थाने की पुलिस जीप व तीन सिपाहियों ने उसके वाहन को रोककर अपने कब्जे में लिया। काफी विनती करने के बाद भी उसके परिवार की मौजूदगी में पीड़ित की एक न सुनते हुए उसकी गाड़ी ईको जिसका नम्बर UP 32 HY 4659 सीज कर दी। जब उसने जानकारी प्राप्त करने ...
By INA News Hardoi.
सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काजीपुर सांक निवासी अनीस पुत्र अरबी हसन ने जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक हरदोई व ग्रह एवं गोपन विभाग को शिकायती पत्र भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया है कि 24 दिसंबर को वह अपने परिवार सहित वाहन पर सवार होकर सांय 5 बजे के करीब सण्डीला बस स्टैंड पर पहुंच गया क्योंकि उसके साथ परिवार भी था जिन्हें लेकर वह लखनऊ जाने वाला था लेकिन गाड़ी अचानक पंचर हुई। तो वह टायर का पंचर बनवाने सड़क किनारे पहुंचने की कोशिश कर रहा था।
इसी बीच चौराहा पर थाने की पुलिस जीप व तीन सिपाहियों ने उसके वाहन को रोककर अपने कब्जे में लिया। काफी विनती करने के बाद भी उसके परिवार की मौजूदगी में पीड़ित की एक न सुनते हुए उसकी गाड़ी ईको जिसका नम्बर UP 32 HY 4659 सीज कर दी। जब उसने जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया तो उसे अपमानित करने के साथ पूरे परिवार सहित कार्यवाई की धमकी पुलिस ने दी है।
जिसके बाद पुलिस की प्रताड़ना के ख़ौफ़ में जी रहे पीड़ित ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदोई से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पूरे मामले पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा लगाए गए गम्भीर आरोपों को लेकर जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सण्डीला का सीयूजी नम्बर मिलाया गया तो वह पहुंच के बाहर बता रहा था।
What's Your Reaction?