Hardoi News: भेड़िया की अफवाह से गांव वालों में डर, वन विभाग की टीम लगी।
सुरसा विकास खंड के रामपुर गांव में बछड़े और कुत्ते पर भेड़िया के हमले के सूचना ने वन विभाग के कान खड़े कर दिए हैं।
हरदोई: सुरसा विकास खंड के रामपुर गांव में बछड़े और कुत्ते पर भेड़िया के हमले के सूचना ने वन विभाग के कान खड़े कर दिए हैं। सूचना के प्रसारित होते ही आस पास के गांवों में दहशत फैल गई, परिस्थितियों को देखते हुए वन विभाग ने दिन रात निगरानी करने के लिए आठ आठ घंटे की तीन पालियों में विभागीय कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
प्रभागीय निदेशक शशिकांत अमरेश ने बताया कई जनपदों में भेड़ियों के हमलों से विभाग पहले ही अलर्ट मोड में था। किसी भी प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया था। सुरसा के रामपुर से भेड़िया के हमलों की सूचना की जांच उन्होंने मौके पर पहुंच कर की। एक बछड़े को घाव लगा हुआ था, पर वह किसी कंटीले तार से लगा हुआ लग रहा था।
इसे भी पढ़ें:- Gorakhpur News: शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बना गोरखपुर : मुख्यमंत्री
एक कुत्ता मरा हुआ मिला जिसे किसी धारदार हथियार से मारा गया था। हालांकि ग्रामीणों द्वारा भेड़िया देखा जाना बताने पर दूर दूर तक कंबिंग करवाई गई। किसी भी जानवर के पग निशान नहीं मिले। इसके बावजूद क्षेत्र में विभागीय कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी रेंज अधिकारियों को लगातार नजर बनाए रखने एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?