Lucknow : रजिस्टर्ड फर्मों से ही कृषि यंत्र खरीदें किसान, कृषि यंत्र खरीदने से पहले जांच लें फर्म upyantratracking.in पर हो रजिस्टर

कृषि यंत्रो के क्रय हेतु फर्मो को लागत का कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान लाभार्थी के स्वयं के खाते से ही किया जाना अनिवार्य हैं। कृषक लाभार्थी जो साक्षर न

Jul 30, 2025 - 23:05
 0  35
Lucknow : रजिस्टर्ड फर्मों से ही कृषि यंत्र खरीदें किसान, कृषि यंत्र खरीदने से पहले जांच लें फर्म upyantratracking.in पर हो रजिस्टर
प्रतीकात्मक चित्र

सार-

  • खरीदते समय विवरण पोर्टल पर फीड करवाएं, कृषि यंत्रीकरण किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे उत्पादकता बढ़ती है
  • सरकार कई योजनाओं के तहत आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देती है, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल से बुकिंग अनिवार्य
  • यंत्रों पर लेजर कटिंग सीरियल नंबर अनिवार्य है, और भुगतान लाभार्थी के खाते से होना चाहिए
  • मानव/पशु चालित यंत्रों पर 3 वर्ष और शक्ति चालित यंत्रों पर 5 वर्ष बाद ही दोबारा अनुदान मिलेगा

लखनऊ : कृषि यंत्रीकरण प्रदेश में कृषि उत्पादन के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण कृषकोन्मुखी कार्यक्रम है जिससे कृषकों को अपने फसलों की उत्पादकता बढाने, समय की बचत और लागत कम करने में मदद मिलती है। सरकार ने कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाये जैसे सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू आदि योजनायें शुरू की गई हैं, जिनमेेें कृषकों को आधुनिक उन्नत कृषि यंत्रो पर सत्यापन के उपरान्त डी0 बी0 टी0 के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता है। समस्त योजनाओं का लाभ कृषको को केवल आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अनुमन्य है। इसलिए कृषकों को कृषि यन्त्रो की बुकिंग एवं अन्य निर्धारित प्रकिया की सम्यक जानकारी एवं उससे सम्बंधित सावधानियों की जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है जिसके उपरान्त ही योजना मे निर्धारित अनुदान प्राप्त हो सकेगा।

इस समय सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के अन्तर्गत कृषक भाईयों द्वारा कृषि यंत्रो की बुकिंग की गई है, जिसे पारदर्शितापूर्वक ई लाटरी के माध्यम से टोकेन कन्फर्मेशन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम मे यह सूचना प्रसारित करते हुए अपेक्षा है कि कृषक उन्ही फर्म से यत्रों का क्रय करे जो फर्म upyantratracking.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो। इसके अतिरिक्त अन्य किसीे भी निर्माता कम्पनियों डिस्ट्रब्यूूटर्स एवं डीलर से कृषको द्वारा क्रय किये गये कृषियन्त्रों पर अनुदान देय नही होगा । कृषक यह भी सुनिश्चित करे कि यंत्र क्रय करते समय फर्म/डीलर उनका विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, आधार संख्या, टोकन संख्या, नाम, एवं गांव इत्यादि upyantratracking.in पोर्टल पर अवश्य फीड करे। कृषि यंन्त्रो के क्रय करते समय सम्बन्धित फर्म से Eway Bill अवश्य लें। कृषि यंन्त्रो पर Laser Cutting सीरियल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित होना आवश्यक है।

कृषि यंत्रो के क्रय हेतु फर्मो को लागत का कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान लाभार्थी के स्वयं के खाते से ही किया जाना अनिवार्य हैं। कृषक लाभार्थी जो साक्षर नही है, जिन्हें चेक बुक जारी नही हो सकती है, ऐसे कृषक लाभार्थी अपने परिवार के ब्लड रिलेशन (माता, पिता, भाई, बहन(अविवाहित), पुत्र, पुत्री (अविवाहित) एवं पुत्रवधू के खाते से कृषि यंत्र के क्रय हेतु फर्मो को लागत का कम से कम 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त रू 10000.00 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो पर लाभार्थियो द्वारा रू 100.00 के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित कराकर शपथ पत्र देना अनिवार्य हैं। समस्त कृषि यंत्रो का सत्यापन सम्बन्धित जनपद के उप कृषि निदेशक द्वारा नामित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किया जाएगा, जिसमें दर्शन पोर्टल पर उपलब्ध कृषक विवरण की सत्यता के साथ-साथ स्थल पर भौतिक उपलब्धता का भी परीक्षण किया जाएगा।

कृषको को जिन कृषि यन्त्रों पर अनुदान प्राप्त होगा, मानव चालित/पशुचालित कृषि यंत्रो पर 03 वर्ष तक पुनः अनुदान अनुमन्य नही होगा। इसी प्रकार शक्ति चालित कृषि यन्त्रों पर 05 वर्ष की अवधि के पश्चात ही सम्बन्धित कृषक पुनः उसी प्रकार के कृषि यन्त्र हेतु अनुदान प्राप्त किये जाने हेतु अर्ह होगा। स्थापित किये गये फार्म मशीनरी बैंक, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर के साथ अथवा अलग से क्रय किये गये टैक्टर/कम्बाइन हार्वेस्टर को लाभार्थी द्वारा 10 वर्ष के उपरान्त ही पुनः अनुदान पर क्रय किया जा सकेगा। कृषि यन्त्रीकरण प्रदेश के कृषको हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक बहुत ही लाभकारी एवं कृषकोन्मुखी योजना है, जिसमे अनुदान हेतु उपरोक्त सावधानियों को ध्यान में रखते हुए कृषक भाई योजना मे अनुमन्य लाभ अवश्य प्राप्त कर फसलों में कम लागत पर समय को बचाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें।

Also Click : Lucknow : किसानों को कृषि यंत्रीकरणों पर दिया जा रहा अनुदान, यंत्रों की खरीद के लिए किसानों को सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहा कृषि विभाग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow