Lucknow : कृषि मंत्री ने लखीमपुर खीरी में किया नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण, लाभार्थी एफपीओ को सौंपी 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध ट्रैक्टर की चाभी

उन्होंने कई उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भी औचक छापेमारी की तथा विक्रेताओं को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा मुनाफाखोरी पर कठोर कार्रवाई की

Jul 16, 2025 - 23:05
Jul 16, 2025 - 23:06
 0  24
Lucknow : कृषि मंत्री ने लखीमपुर खीरी में किया नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण, लाभार्थी एफपीओ को सौंपी 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध ट्रैक्टर की चाभी
नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करते प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ/ लखीमपुर खीरी : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा बुधवार को जनपद लखीमपुर खीरी में राजकीय कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र, जमुनाबाद में नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु लाभार्थी कृषक उत्पादक संगठन को 80 प्रतिशत अनुदान पर अनुमन्य ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी।इस दौरान उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के अंतर्गत परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कई उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भी औचक छापेमारी की तथा विक्रेताओं को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा मुनाफाखोरी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर विधायक अमन गिरी, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : CM योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश और यूएनडीपी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ऐतिहासिक समझौता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow