Lucknow News: हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास बनेगा EV चार्जिंग स्टेशन, गुलजार होगी लजीज गली
शहर वासियों के साथ-साथ यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक लजीज गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ एक ही जगह उठा सकेंगे। उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। ज....
मुख्य बिंदु-
- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का किया निरीक्षण
- हैनीमेन चौराहे पर लागू होगी फ्री-लेफ्ट टर्न व्यवस्था, इसके लिए पुलिस बूथ, बिजली के खम्भे व टॉयलेट को किया जाएगा शिफ्ट
By INA News Lucknow.
हुसैनाबाद में रूमी गेट के बगल में नवनिर्मित फूड कोर्ट के पास EV चार्जिंग स्टेशन बनेगा। इससे प्रदूषण रहित यातायात को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही शहर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार बुधवार को हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके फूड कोर्ट के पास EV चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपाध्यक्ष ने घंटा घर के पास विकसित की जा रही लजीज गली का भी निरीक्षण किया। सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि लजीज गली का टेंडर हो गया है और ठेकेदार द्वारा इसके संचालन की प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि लजीज गली में 15 से 20 कियोस्क विकसित किये जा रहे हैं, जोकि हेरिटेज लुक में डिजाइन किये गये हैं। शहर वासियों के साथ-साथ यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक लजीज गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ एक ही जगह उठा सकेंगे। उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अवशेष कार्यों को 02 माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर स्थित नजूल भूमि पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी का कार्य देखा।
Also Click: Hathras News: तेज रफ्तार ट्रेक्टर की टक्कर से जीजा- साली की मौत, मां- बेटी घायल
अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि लाइब्रेरी में प्रवेश व निकासी के लिए ग्रीन कॉरिडोर व पीछे पार्किंग की तरफ से 02 गेट बनाये जा रहे हैं। निरीक्षण में पाया गया कि म्यूजियम ब्लॉक से लाइब्रेरी के मध्य ग्रीन कॉरिडोर से सटी हुयी कुछ भूमि पर अवैध अतिक्रमण है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि वहां से अवैध अतिक्रमण हटाकर म्यूजियम से लाइब्रेरी के मध्य सीधे आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जाए। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने फ्रैगरेंस पार्क, गुलाब पार्क व नींबू पार्क का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बोरिंग व हॉर्टीकल्चर आदि के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं नीरज कुमार, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार व सहायक उद्यान अधिकारी मो० इमरान समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
- हैनीमेन चौराहे पर मिलेगा फ्री-लेफ्ट टर्न
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गोमती नगर स्थित हैनीमेन चौराहे की री-मॉडलिंग एवं प्लेस मेकिंग के कार्य का निरीक्षण किया। जहां कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स एस०एस० कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए 50,000 रूपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिये।
उपाध्यक्ष ने कहा कि हैनीमेन चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के दृष्टिगत यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि चौराहे पर लेफ्ट टर्न फ्री यातायात की व्यवस्था की जाए। इसके लिए बिजली के खम्भों, पुलिस बूथ, होर्डिंग व टॉयलेट्स आदि को शिफ्ट करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए।
- प्राधिकरण दिवस / जनता अदालत का आयोजन कल
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई व निराकरण के लिए कल दिनांक- 17.04.2025 को गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन में प्राधिकरण दिवस / जनता अदालत का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।
What's Your Reaction?