Lucknow : मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित मतदाताओं की बीएलओ पुनः गहन जांच करें, इस कार्य में बीएलए का भी लें सहयोग - मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा

उन्होंने बताया कि एसआईआर के अन्तर्गत अब तक प्रदेश में गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य 99.91 प्रतिशत तथा डिजिटाइजेशन का कार्य 91.98 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उन्हों

Dec 5, 2025 - 23:37
 0  36
Lucknow : मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित मतदाताओं की बीएलओ पुनः गहन जांच करें, इस कार्य में बीएलए का भी लें सहयोग - मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
Lucknow : मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित मतदाताओं की बीएलओ पुनः गहन जांच करें, इस कार्य में बीएलए का भी लें सहयोग - मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा

लखनऊ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ गणना प्रपत्रों के संग्रह एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में है, उन सभी मतदाताओं की मैपिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न रहे, इसके लिए प्रत्येक बीएलओ की अपने बूथ के बीएलए के साथ समन्वय बैठक जरुर करवाएं। सभी डीईओ एसआईआर की प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण डेटाबेस को पूर्णतया सुरक्षित एवं दुरुस्त रखेंगे।

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीएलओ द्वारा जितने मतदाताओं को अनुपस्थित, मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्टेड, अनट्रेस्ड में चिन्हित किया गया है बीएलओ पुनः उनकी स्वयं गहन जांच कर लें तथा इस कार्य में बीएलए का पूर्ण सहयोग लें।

उन्होंने बताया कि एसआईआर के अन्तर्गत अब तक प्रदेश में गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य 99.91 प्रतिशत तथा डिजिटाइजेशन का कार्य 91.98 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद औरैया, आजमगढ़ एवं एटा ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। प्रदेश के अब तक 27 विधानसभा क्षेत्रों में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही 81,828 बीएलओ द्वारा डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

एसआईआर के तहत गणना चरण की अन्तिम तिथि दिनांक 11 दिसम्बर, 2025 है। इस दौरान जिन मतदाताओं द्वारा अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दिया जायेगा, उन सभी के नाम दिनांक 16 दिसम्बर, 2025 को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा।

Also Click : Hardoi : किसान नेता रफीक लम्बू ने गंधर्व मैनपावर सिक्योरिटी सर्विस का किया उद्घाटन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow