Hardoi: संडीला NH पर दर्दनाक हादसा – एम्बुलेंस और पुलिस प्रणाली पर गंभीर सवाल। 

कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा सामने आया है। मुसलमानाबाद निवासी मनसुख पुत्र रामलखन दिहाड़ी

Dec 6, 2025 - 11:27
Dec 6, 2025 - 11:32
 0  119
Hardoi: संडीला NH पर दर्दनाक हादसा – एम्बुलेंस और पुलिस प्रणाली पर गंभीर सवाल। 
संडीला NH पर दर्दनाक हादसा – एम्बुलेंस और पुलिस प्रणाली पर गंभीर सवाल। 

संडीला(हरदोई) कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा सामने आया है। मुसलमानाबाद निवासी मनसुख पुत्र रामलखन दिहाड़ी मजदूरी के लिए संडीला जा रहे थे कि तभी मुरारनगर के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनसुख गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी संडीला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि बस चालक को मौके से सुरक्षित फरार कराने में कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध रही, जिस पर अब सवाल उठने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की पोल उस समय खुल गई जब मात्र 10 मिनट की दूरी पर मौजूद एंबुलेंस एक घंटे से ज्यादा देर में पहुंची, जिससे घायल को समय पर उपचार नहीं मिल सका।सबसे चौंकाने वाली बात यह कि जिस रोडवेज बस ने हादसा किया, वह नियम विरुद्ध हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के बिना ही नेशनल हाईवे पर संचालित हो रही थी, जिससे परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी बड़े प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

Also Read- Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने मऊ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)–2 के 232 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया वितरित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।