Lucknow : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने महिला क्रिकेट विश्व कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा को दी बधाई

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि दीप्ति शर्मा पूरे देश का गौरव हैं, जिनकी उपलब्धि ने आगरा ही नहीं, पूरे भारत का मान बढ़ाया है। ऐसी प्रतिभाशाली बेटी दीप्ति शर्मा आगरा की धरती से निकली हैं, यह सभी के लि

Nov 3, 2025 - 23:36
 0  970
Lucknow : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने महिला क्रिकेट विश्व कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा को दी बधाई
Lucknow : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने महिला क्रिकेट विश्व कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा को दी बधाई

आगरा/लखनऊ : महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में ‘Player of the Tournament’ का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बेटी दीप्ति शर्मा को बधाई देने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय सपत्नीक उनके आवास पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने दीप्ति के माता-पिता एवं परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि दीप्ति ने मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि दीप्ति शर्मा पूरे देश का गौरव हैं, जिनकी उपलब्धि ने आगरा ही नहीं, पूरे भारत का मान बढ़ाया है। ऐसी प्रतिभाशाली बेटी दीप्ति शर्मा आगरा की धरती से निकली हैं, यह सभी के लिए प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि बेटियाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

Also Click : Hardoi : हरदोई में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow