Lucknow : पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में शोध संस्थान, निःशुल्क कोचिंग सेंटर और आयोग भवन स्थापित करने का निर्णय

बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के अन्य पिछ

Sep 1, 2025 - 22:53
 0  17
Lucknow : पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में शोध संस्थान, निःशुल्क कोचिंग सेंटर और आयोग भवन स्थापित करने का निर्णय
पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में शोध संस्थान, निःशुल्क कोचिंग सेंटर और आयोग भवन स्थापित करने का निर्णय

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक सोमवार को आयोग कार्यालय, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य सूर्य प्रकाश पाल तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों के सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन के गहन अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए पिछड़ा वर्ग शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी।इसके साथ ही आयोग ने निर्णय लिया कि प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंद अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद देने हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे उन्हें शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बराबरी का अवसर मिल सके।

बैठक में आयोग कार्यालय में स्थान की कमी को देखते हुए एक अलग से पिछड़ा वर्ग आयोग भवन बनाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिससे पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं सुनवाई में आने वाले प्रतिनिधियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Also Click : Lucknow : युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर, यूपीएसडीएम द्वारा ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow