Lucknow News: गेहूं बिक्री के लिए प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण, 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा लिया है पंजीकरण

गेहूं खरीद 17 मार्च से प्रारंभ हुई थी। 17 मार्च से 27 अप्रैल तक (42 दिन) में 4,20, 837 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। यह आंकड़े बताते हैं कि योगी (Yogi) सरकार की नीतियों ...

Apr 27, 2025 - 22:21
 0  28
Lucknow News: गेहूं बिक्री के लिए प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण, 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा लिया है पंजीकरण
Photo: Social Media

मुख्यांश-

  • सत्र 2025-26ः योगी (Yogi) की नीतियों को किसानों का साथ
  • 1.17 लाख से अधिक किसानों से हुई लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद
  • योगी (Yogi) सरकार की सकारात्मक नीति के कारण सरकारी खरीद की तरफ तेजी से बढ़ रहे किसान
  • अवकाश में भी किसानों से संपर्क साधने गांव-गांव पहुंचे मोबाइल क्रय केंद्र
  • 5849 क्रय केंद्रों पर चल रही खरीद, गर्मी के मद्देनजर किसानों के लिए केंद्रों पर की गई समुचित व्यवस्था

By INA News Lucknow.

लखनऊ: योगी (Yogi) सरकार की सकारात्मक नीति के कारण किसान सरकारी बिक्री की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा पंजीकरण करा लिया है यानी सत्र 2025-26 में औसतन प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है।

Also Click: Lucknow News: अन्नदाता को सशक्त बनाकर गांवों में खुशहाली ला रही डबल इंजन सरकार, खेती-किसानी के लिए केंद्र सरकार खर्च करेगी 550 करोड़ रुपए

अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद भी की जा चुकी है। गेहूं खरीद 17 मार्च से प्रारंभ हुई थी, जो 15 जून तक चलेगी। वहीं योगी (Yogi) सरकार के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर किसानों से संपर्क स्थापित किया। 

  • औसतन एक हजार किसानों ने प्रतिदिन कराया पंजीकरण

गेहूं खरीद 17 मार्च से प्रारंभ हुई थी। 17 मार्च से 27 अप्रैल तक (42 दिन) में 4,20, 837 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। यह आंकड़े बताते हैं कि योगी (Yogi) सरकार की नीतियों से प्रसन्न होकर प्रतिदिन एक हजार किसान गेहूं खरीद कर रहे हैं। योगी (Yogi) सरकार के निर्देश पर क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, छाजन समेत सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। 

  • जिन किसानों ने नहीं कराया पंजीकरण, अभी भी करा सकते हैं पंजीकरण व नवीनीकरण  

जिन किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए अभी तक पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं कराया है, वे fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण करा सकते हैं। गेहूं बिक्री के लिए इस पोर्टल/मोबाइल ऐप पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसान अपनी समस्या 18001800150 पर भी अंकित करा रहे हैं, जिसका निस्तारण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है। 

  • रविवार को भी फील्ड में रहे अफसर

CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ के निर्देश पर एक तरफ जहां सुबह 8 बजे रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन क्रय केंद्र खुले हैं। वहीं अवकाश में भी अफसर गांव-गांव पहुंचकर किसानों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। रविवार को अवकाश के दिन भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता करते हुए मोबाइल क्रय केंद्र के जरिए गेहूं खरीद की।

  • खास बातें

गेहूं खरीद- 42 दिन (17 मार्च से प्रारंभ) 
गेहूं खरीद के लिए पंजीकृत किसान- 4,20,837
गेहूं क्रय करने वाले किसानों की संख्या- 1,17,213
किसानों से हुई सरकारी खरीद- 6.45355 लाख मीट्रिक टन 
गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या- 5849 
न्यूनतम समर्थन मूल्य- 2425 रुपये प्रति कुंतल
उतराई, छनाई व सफाई के लिए दिए जा रहे-अतिरिक्त 20 रुपये

नोट- आंकड़े 27 अप्रैल सुबह 11.22 बजे तक के हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow