Lucknow : मिशन निदेशक पुलकित खरे की सेक्टर स्किल काउंसिल्स के साथ कार्यशाला सम्पन्न
पुलकित खरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि, मीडिया-मनोरंजन और पर्यटन-आतिथ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी संभावना है। इन तीनों सेक्टर्स में युवाओं को सबसे ज्यादा कौ
लखनऊ में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में सेक्टर स्किल काउंसिल्स के साथ एक दिन की महत्वपूर्ण कार्यशाला हुई। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा की गई और आने वाली चुनौतियों का समाधान ढूंढा गया।
कार्यशाला में कृषि, सौंदर्य एवं कल्याण, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प एवं कारपेट, स्वास्थ्य, आईटी-आईटीईएस, मीडिया एवं मनोरंजन, दूरसंचार तथा पर्यटन एवं आतिथ्य जैसे प्रमुख सेक्टरों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने अपने क्षेत्र में चल रहे काम, उपलब्धियां और नई योजनाओं की जानकारी दी।
खास तौर पर उत्तर प्रदेश की टॉप-10 इंडस्ट्रीज की सूची और दूसरे राज्यों में चल रही अच्छी योजनाओं को साझा किया गया, ताकि यहां के युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग दी जा सके।
पुलकित खरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि, मीडिया-मनोरंजन और पर्यटन-आतिथ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी संभावना है। इन तीनों सेक्टर्स में युवाओं को सबसे ज्यादा कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी सेक्टर स्किल काउंसिल्स से कहा कि शहर हो या गांव, हर जगह की बड़ी कंपनियों को कौशल मिशन से जोड़ा जाए, ताकि प्रदेश सचमुच हुनरमंद युवाओं का राज्य बने और मुख्यमंत्री की विकसित उत्तर प्रदेश की सोच पूरी हो।
कार्यशाला में यह भी तय हुआ कि जल्दी होने वाले बड़े रोजगार मेलों में सभी सेक्टर स्किल काउंसिल्स जरूर हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को जोड़कर युवाओं के लिए नौकरियों के मौके पैदा करें।
अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर तेजी से काम करें, ताकि प्रदेश के युवाओं को जल्दी और अच्छा रोजगार मिल सके।
Also Click : Hardoi : दो जगह गणना प्रपत्र भरने पर होगी एक साल की जेल या जुर्माना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
What's Your Reaction?