Lucknow News: UP में 33 IAS इधर से उधर किये, शिशिर की जगह अब विशाल सिंह बनाए गये नए सूचना निदेशक, 11 जिलों के DM को नवीन तैनाती

वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है, जबकि वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बना दिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री के विशेष....

Apr 22, 2025 - 01:16
 0  150
Lucknow News: UP में 33 IAS इधर से उधर किये, शिशिर की जगह अब विशाल सिंह बनाए गये नए सूचना निदेशक, 11 जिलों के DM को नवीन तैनाती
Photo: Social Media

By INA News Lucknow.

योगी सरकार ने सोमवार रात करीब 33 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नर कौशल राज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें CM योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है।

इसके साथ ही लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। साथ ही IAS विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बना दिए गए हैं। इसके अलावा वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गंजीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं।

वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा को सचिव CM बनाया गया है, जबकि वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बना दिया गया है। इसी तरह CM के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया DM बना दिया गया है। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बनाया गया है।तबादलों के क्रम में IAS लककु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है। उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस ले लिया गया है। बाकी सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Also Click: Baitul News: खेल खेल में बच्चों ने डायनामाइट को बैटरी से जोड़ा और हो गया बड़ा धमाका, 4 मासूम गंभीर घायल

हर्षिता सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, गाजीपुर की DM रही आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है। इसके अलावा झांसी के DM रहे अविनाश कुमार को गाजीपुर जिले का DM बनाया गया है। IAS अभिषेक पांडे को जिलाधिकारी हापुड़, संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय को जिलाधिकारी आजमगढ़, नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव CM और अविनाश सिंह को बरेली का DM बनाया गया है। वहीं अनुपम शुक्ला को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, लखनऊ के नगर आयुक्त रहे इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग बनाया गया है, उनकी जगह गौरव कुमार को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।डॉ. उज्जवल कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, सूचना निदेशक रहे शिशिर को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, महोबा के जिलाधिकारी रहे मृदुल चौधरी को जिलाधिकारी झांसी, गजल भारद्वाज को जिलाधिकारी महोबा, महेंद्र सिंह तंवर को जिलाधिकारी कुशीनगर, विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव CM, आलोक कुमार को जिलाधिकारी संत कबीर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow