Baitul News: खेल खेल में बच्चों ने डायनामाइट को बैटरी से जोड़ा और हो गया बड़ा धमाका, 4 मासूम गंभीर घायल
धमाके की आवाज सुनकर बच्चों की मां संगीता सलामे कमरे में गई तो वहां धुंआ था और बच्चे घायल थे उनके हाथ पैर से खून निकल रहा था दोनो परिवार के बच्चों को लेकर परिजन जिला अस्पताल प....
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है दरअसल खेल खेल में बच्चे कहीं से डायनामाइट उठा लाये और उसे बैटरी से जोड़ दिया जिसके बाद डायनामाइट फट गया और बच्चे घायल हो गए।
जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया वो तो ऊपर साले शुक्र ही माना जाए कि यह किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई सभी बच्चे ठीक है।
घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलानपुर की है जहां सोमवार को चार बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और घर आते समय अपने साथ डायनामाइट जैसा कुछ उठाकर ले आए और अपने घर में खेलने लगे और अपने साथ लाए डायनामाइट को घर में रखी बैटरी से जोड़ दिया जिससे धमाका हो गया और चार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।
धमाके की आवाज सुनकर बच्चों की मां संगीता सलामे कमरे में गई तो वहां धुंआ था और बच्चे घायल थे उनके हाथ पैर से खून निकल रहा था दोनो परिवार के बच्चों को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां बच्चों का इलाज किया गया है।
इस घटना पर डॉक्टर रंजीत राठौर ने बताया कि ग्राम मिलानपुर के चार बच्चे घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए थे जोकि घायल थे उनका इलाज जारी है बच्चों के हाथ पैर और मुंह में किसी चीज के फटने से चोट आई है संभवतः डायनामाइट हो सकता है जिसके फटने से उससे चोट आई है।
इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि फटने वाली चीज क्या थी डायनामेट था तो बच्चों को कहां से मिला था।
What's Your Reaction?