Lucknow News: मोहान रोड योजना के शीघ्र लोकार्पण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

बैठक में योजना के शीघ्र लोकार्पण एवं प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना से संबंधित सभी लं...

Mar 20, 2025 - 00:30
 0  40
Lucknow News: मोहान रोड योजना के शीघ्र लोकार्पण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

By INA News Lucknow.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में बुधवार को मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में मोहान रोड योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के शीघ्र लोकार्पण एवं प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना से संबंधित सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। इसमें विशेष रूप से पुनर्ग्रहण की प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द निपटाने पर जोर दिया गया।

जिन भूखंडों पर स्ट्रक्चर, पेड़ अथवा अन्य निर्माण मौजूद हैं, उनके उचित मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, जो भी मुआवजा वितरण शेष है, उसे शीघ्र निपटाने पर बल दिया गया, ताकि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि मोहान रोड योजना में जो भी अधिकृत भूमि लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्वामित्व में है, उसमें किसी प्रकार का अवैध रूप से स्ट्रक्चर न बनने दिया जाए।

Also Read: Hardoi News: भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के गुरुवार को हरदोई आगमन पर जगह-जगह होगा स्वागत

मोहान रोड योजना के तहत चार सेक्टरों में प्लॉटों की बिक्री की जानी है, जिससे नागरिकों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर के नियोजित विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मोहन रोड आवासीय योजनाओं में सड़क नालियों को बनाने जो पेडो द्वारा अवरुद्ध उत्पन्न हो रहा है।

उन पेड़ो का सर्वे करा लिया जाए तथा डीएफओ से परमिशन लेकर पेड़ों की कटाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यूटिलिटी वाले ही स्थान पर पेड़ की कटाई करें अनावश्यक रूप से एक भी पेड़ न काटे जाएं। बैठक में उपाध्यक्ष एलडीए प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow