Hardoi News: जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिये, ताकि अगली पीढ़ी को सुरक्षित भोजन, शुद्ध जल और उपजाऊ भूमि मिल सके - विधायक
विकासखण्ड मल्लावां के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता ...
Hardoi News: विकासखण्ड मल्लावां के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आशीष सिंह आशू, विधायक, बिलग्राम-मल्लावां द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। गोष्ठी मे कृषक रामगुनी, आशादेवी, पूनम, माधुरी देवी, राजेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, रामचन्द्र, प्रेमचन्द्र, मूलनरायण को निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित की गई तथा कृषक छुन्नू लाल को सीड ड्रिल पर अनुदान प्रमाण पत्र, कृषक रामप्रकाश को सोलर पम्प अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
उक्त मौके पर विधायक, बिलग्राम-मल्लावां द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरित क्रांति के बाद भारत में कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु रासायनिक खादों और कीटनाशकों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाने लगा, इससे उत्पादन तो बढ़ा, लेकिन इसके कई दुष्परिणाम जैसे मृदा उर्वरकता में कमी, जल प्रदूषण, स्वास्थ्य पर प्रभाव आदि भी सामने आये। अतः आज की परिस्थिति में जैविक खेती ही एक सुरक्षित विकल्प है, जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिये, ताकि अगली पीढ़ी को सुरक्षित भोजन, शुद्ध जल और उपजाऊ भूमि मिल सके। उक्त के अतिरिक्त सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, हरदोई ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये धान, मक्का, बाजरा, उड़द, मूंग, तिल आदि खरीफ फसलों की वैज्ञानिक विधियों से खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओ की जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रेमचन्द्र कुशवाहा, सलाहकार, एन०एफ०एस०एम०, हरदोई ने कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती हेतु बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई जल आदि कृषि निवेशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही अवगत कराया कि मिलेट्स शुष्क क्षेत्रों और कम उपजाऊ भूमि में भी अच्छी उपज दे सकते हैं तथा इनमें सूखा सहन करने की क्षमता होती है।
उक्त कार्यक्रम में महेश चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, मल्लावां उपस्थित रहे। कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया गया कर्मचारियों द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
उक्त के अतिरिक्त विकासखण्ड माधौगंज के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मौके पर कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों सहित भारी संख्या में कृषक भाई उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?