नशीले पदार्थों से बचाव और शिशु स्तनपान पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

Hardoi News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा....

Aug 5, 2025 - 17:48
Aug 5, 2025 - 17:48
 0  32
नशीले पदार्थों से बचाव और शिशु स्तनपान पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
नशीले पदार्थों से बचाव और शिशु स्तनपान पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

Hardoi News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई, के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला सचिव/अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप जी के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम सचिव/नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी जी के निर्देश पर नवजात शिशु को माता का स्तनपान कराए जाने तथा मानसिक रोग व बौद्धिक अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों व नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व उनसे बचाव के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का  आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम सभागार में किया गया।

जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र कुमार के निर्देश पर चिकित्साधिकारी रविकांत शर्मा जी के द्वारा नवजात शिशुओं को माता का स्तनपान कराए जाने के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया की मां का दूध केवल पोषण ही नहीं जीवन की धारा है । इससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है शिशु को पहले 6 महीने तक केवल स्तनपान पर ही निर्भर रखना चाहिए यह शिशु के जीवन के लिए जरूरी है क्योंकि मां का दूध सुपाच्य होता है और इससे पेट की गड़बड़ियों की आशंका नहीं रहती है मां का दूध शिशु की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है।और इससे महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर और स्तन कैंसर होने की संभावनाएं कम होती हैं।

शिविर में पी0एल0वी0 आशीष तिवारी के द्वारा-महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराए जाने के लिए जागरूक किया गया और मानसिक रोग व बौद्धिक अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र मध्यस्थता अभियान के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान की। पी0एल0वी प्रदीप कुमार के द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व उनसे बचाव के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और निःशुल्क विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी प्रदान की। पी0एल0वी0 आशीष तिवारी एवं प्रदीप कुमार के द्वारा उपस्थित महिलाओं को पंपलेट वितरित कर राष्ट्र मध्यस्थता अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई, शिविर मे उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ व महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

Also Read- शिव संकट हरण मंदिर हरदोई: एसपी नीरज जादौन का धार्मिक संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का अनूठा संगम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।