Hardoi News: जरेली में जल जीवन मिशन की घोर लापरवाही से राहगीर व ग्रामीण परेशान।
जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) का उद्देश्य हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाना है लेकिन निर्माण कार्य में बरती जा रही इस तरह की लापरवाही से ...
हरियावाँ/हरदोई। उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के हरियावां ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरेली में जल जीवन मिशन के तहत एक गंभीर लापरवाही सामने आई है जरेली गांव में मझिया से खटेली मंझला रोड (मेन रोड) के किनारे पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया था लेकिन काम पूरा होने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा गया।
गांव के ही किसान नेता कपिल मौर्या ने इस समस्या को कई बार संबंधित अधिकारियों के सामने उठाया है उन्होंने बताया कि खुले गड्ढों से ग्रामीणों व रोड पर निकलने वाले राजगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विशेष कर बारिश के मौसम में यह गड्ढे दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं।
Also Read- Hardoi News: जनपद स्तरीय हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
और कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की है कि इन गड्ढों से कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं लेकिन इस विषय पर विभागीय अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाना है लेकिन निर्माण कार्य में बरती जा रही इस तरह की लापरवाही से न केवल सरकारी योजना की छवि खराब हो रही है बल्कि स्थानीय लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भरा जाए और सड़क की मरम्मत की जाए यदि मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी समय हादसे का कोई भी राहगीर शिकार हो सकता है।
What's Your Reaction?