Rajasthan News: शमशान घाट पर जलती चिता को छोड़कर भागे लोग, हेलमेट पहनकर किया गया अंतिम संस्कार।
राजस्थान में श्मशान घाट पर अचानक से कुछ ऐसा हो गया कि लोगों को जलती चिता को छोड़कर भागना पड़ा फिर बाद में हेलमेट पहनकर चिता का अंतिम संस्कार किया गया।
- श्मशान घाट पर मची भगदड़
राजस्थान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहां लोगों को जल्दी चिता पर मुर्दे को छोड़कर भागना पड़ा। फिर बाद में लोग हेलमेट पहन कर पहुंचे जहां शव का अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि मामला सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के कंचनपुर गांव का है। गांव के माधो सिंह शेखावत (80) वर्षीय का निधन हो गया था। इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई और परिवार के लोग शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे।
यहां लकड़ियों का इंतजाम किया गया और शव को चिता पर अंतिम संस्कार के लिए रखा गया। जैसे ही चिता में आग लगाई गई वैसे ही पास में मौजूद मक्खियों के छत्ते तक धुंआ पहुंचा और उसके बाद मधुमक्खी भड़क उठी और लोगों के ऊपर हमला कर दिया। मधुमक्खियां के हमले के बाद लोग जलती चिता को छोड़कर भाग निकले।
Also Read- Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला- 10 से 25 हजार मूल्य के भौतिक स्टाम्प पेपर होंगे चलन से बाहर।
- मधुमक्खियां के हमले में 25 लोग घायल
ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी मधुमक्खियां ने कुछ लोगों के ऊपर हमला कर दिया। कुछ लोग तो श्मशान घाट की दीवार फांद कर वहां से भागने में सफल रहे लेकिन कुछ लोग दीवार को नहीं फांद पाए और मधुमक्खियां के हमले का शिकार हो गए। जिन लोगों के ऊपर मधुमक्खियां ने हमला किया उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया तब पता चला कि 25 लोग इस हमले में घायल हो गए।
वही चिता का अंतिम संस्कार पूरा करने के लिए कुछ लोग हेलमेट पहनकर शमशान घाट पर पहुंचे जहां पर उनके द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान घाट पर मधुमक्खियां का छत्ता लगा हुआ है जो आए दिन लोगों के ऊपर हमला करती रहती हैं।
What's Your Reaction?