संडीला में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, त्योहारों पर शांति-भाईचारे की अपील।
Sandila/Hardoi: थाने पर आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग में सौहार्द के स्वर गूंजे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम हरदोई प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कहा कि “त्योहारों पर शांति और
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई। थाने पर आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग में सौहार्द के स्वर गूंजे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम हरदोई प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कहा कि “त्योहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी धर्मों के लोग आपसी सहयोग से परंपरागत गंगा-जमुनी संस्कृति को जीवंत रखें।”
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार कुमार ने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया कि “कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उपजिलाधिकारी संडीला नारायणी भाटिया – “कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं।”
पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा – “खुराफाती तत्वों और विवादित पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी एवं सभी कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी |
कोतवाल विद्यासागर पाल ने कहा– “त्योहारों के दौरान शांति और भाईचारे को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी की जाएगी, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष सेल गठित किया जायेगा।कहा कि प्रशासन सभी धर्मों के त्योहारों को समान दृष्टि से देखता है और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
अंत में थाना प्रभारी ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या सुझाव हो तो वह सीधे थाने या कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो और समाज में सौहार्द बना रहे।
आगामी गणेश महोत्सव, एवं संडीला का ऐतिहासिक महावीर झंडा मेले, 12 वफात को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संडीला कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी व एडिशनल एसपी पूर्वी ने की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया, तहसीलदार,क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह, कोतवाल विद्यासागर पाल, नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव, सहित नगर पालिका प्रशासन, सभासद, दोनों समुदायों के धर्मगुरु और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में नागरिकों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं, जिन्हें अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया।
- सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
अधिकारियों ने साफ किया कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अफवाह, खुराफात या सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि संडीला की गंगा-जमुनी तहजीब पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है। यहां के लोग सभी धर्मों के पर्व पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ मनाते हैं। नगर पालिका प्रशासन को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में महावीर झंडा मेला के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री उर्फ गुड्डू भइया, डॉक्टर वेद मिश्रा, हसन मक्की , सभासद अजय द्विवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल, सभासद सोनू,रिंकू सक्सेना,सभी सभासद, पालिका ईओ अनिरुद्ध पटेल, विद्युत विभाग कर्मचारी,बस अड्डा चौकी इंचार्ज के.के. यादव, कस्बा प्रभारी रविकेश सिंह, si बलवंत सिंह, सभी विभागों के कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?