आदिवासी छात्रावास में सुरक्षा संकट: छात्रावास में आदिवासी छात्र को जलाने की कोशिश, अधीक्षक पर घटना दबाने का आरोप।
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक आदिवासी छात्र को छात्रावास परिसर में घुसकर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया
- सावधान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के जिले में ही सुरक्षित नही है छात्रावास में आदिवासी छात्र, छात्रावास में घुसकर किया जलाने का प्रयास, घटना को दबाने में लगे है अधीक्षक, इसी छात्रावास से कुछ समय पहले एक प्यून को भी किया गया था सस्पेंड,सहायक आयुक्त ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही।
रिपोर्ट- नितिन आर्य
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक आदिवासी छात्र को छात्रावास परिसर में घुसकर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया पर समय रहते बालक जाग गया और मच दिया शोर जी है हम बात कर रहे बैतूल जिले की जहाँ से बैतूल विधायक भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष बनाये गए है पर यहाँ के हाल बद से बदतर होते जा रहे है आपको बता दें कि बैतूल एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ आदिवासी समाज के अधिकतर बच्चे अपनी शिक्षा छात्रवासों में रहकर पूरी करते है पर एक घटना ने सनसनी मचा दी है ताजा मामला जिले धार आदिवासी बालक आश्रम से सामने आया है।
जहाँ रहकर पढ़ाई कर रहा छात्र शाहपुर तहसील के कुसमीरी गांव का रहने वाला 13 साल का छात्र अभिषेक टेकाम धार छात्रावास में रहता है और आठवीं कक्षा का विद्यार्थी है वह छात्रावास में सो रहा था तभी किसी ने उसके कमर के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे छात्र बुरी तरह झुलस गया इसके साक्ष्य छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज में देखे जा सकते है पर मामले को घुमाने के लिए छात्रावास अधीक्षक द्वारा परिवार पर दबाव बनाकर मीडिया से घर मे रहने हवाला देकर मामले को नया मोड़ दे दिया है जबकि छात्रावास के सीसीटीवी खंगालने पर सारी सच्चाई सामने आ जायेगी।
वही इस पूरे मामले में छात्र को इलाज के लिए ऐसी ट्राइबल ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर छात्र के साथ घटना घर पर हुई तो एसी ट्राइबल का इसमें क्या हस्तक्षेप और जांच में अब तक सीसीटीवी के फुटेज क्यों सामने नही आ रहे है वही जब घटना घर की है तो मामले की जांच छात्रावास में क्यों कि जा रही है खैर अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद एसी ट्राइबल छात्रावास अधीक्षक पर कोई कार्यवाही करते है या मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?









