MP News: बैतूल के पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी पर अभद्रता और नशे के आरोप, CCTV फुटेज में सामने आई सच्चाई, SP ने हटाया।
पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ अभद्रता और शराब के नशे में दुकानों में हॉज पाइप लेकर घुसने का सनसनीखेज मामला, SP ने त्वरित कार्रवाई कर हटाया....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है जहाँ चौकी प्रभारी द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्रता करने के आरोप पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी पर लग रहे है ताजा मामला पाथाखेड़ा चौकी क्षेत्र से सामने आया जहाँ बीती रात पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव द्वारा देर रात दुकानें खुले रहने पर व्यापारियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का मामला है वहीं चौपाटी के दुकानदारों से मारपीट करने जैसे आरोप भी लग रहे है।
आपको बता दें कि व्यापारियों द्वारा बताया गया कि आज तक पुलिस ने कोई टाइम निश्चित नही किया है कि कब तक प्रतिष्ठान को खुला रखना है और वो लोग लगभग 15 सालों से अपना छोटा सा व्यापार कर रहे है काम खत्म करते करते 12 बज ही जाते है जिस पर बीती रात पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव अपने निजी वाहन से डेली नीड्स की दुकान पर पहुँचे जिस समय दुकानदार दूध के कैरेट बाहर निकाल रहा था और दूध की गाड़ी आने का इंतेजार कर रहा था तभी चौकी प्रभारी हॉज पाइप लेकर दुकान में घुसे और ग्राहकों से अभद्रता करने लगे और कॉलर पकड़कर खिंचा धक्का दिया और जबर्दस्ती गाड़ी में बैठाने को कहा।
जिसका वीडियो साफ साफ देखा जा सकता है वहीं चौपाटी पर भी जाकर वहां के दुकानदारों से भी हॉज पाइप से मारपीट किये जाने के आरोप भी चौकी प्रभारी पर लग रहे है इस मामले की शिकायत लेकर दुकानदार और व्यापारी जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जिसके बाद तुरंत एक्शन लेकर पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को हटाया।
What's Your Reaction?