Delhi News: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, आधी रात जगह-जगह पर की चेकिंग।
सैफ अली खान Saif Ali Khan पर हुए हमले में पकड़े गए बांग्लादेशी को लेकर अब सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। अवैध बांग्लादेशियों को लेकर....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान Saif Ali Khan पर हुए जानलेवा हमले को लेकर दिल्ली पुलिस के द्वारा आधी रात को अवैध बांग्लादेशों और रोहंगिया को लेकर अभियान चलाया गया। बताते चले कि से पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला था।
- घर-घर पुलिस ने की चेकिंग
सैफ अली खान Saif Ali Khan पर हुए हमले में पकड़े गए बांग्लादेशी को लेकर अब सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। अवैध बांग्लादेशियों को लेकर जगह-जगह पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वही देश की राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार की थी रात को पुलिस के तरफ से अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहंगिया को लेकर सर्च अभियान चलाया गया। दिल्ली पुलिस की टीम ने पश्चिमी दिल्ली के झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के जवान घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे थे और उनके दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर चलाया गया। जिसमें कहा गया है कि अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Also Read- Double Murder And Rape: मां- बेटी का Murder किया फिर नाबालिग की लाश से किया Rape
- सर्च ऑपरेशन चलाने की वजह आई सामने
सर्च ऑपरेशन चलाए जाने को लेकर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रात में यह ऑपरेशन इसलिए चलाया गया है क्योंकि दिन में लोग कम पर रहते हैं और रात के समय अपने घर पर पहुंचते हैं। ऐसे में उन लोगों की तलाश की जा रही है जो कि अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके आसपास अवैध रूप से कोई रह रहा हो तो उसकी जानकारी आप पुलिस को दें। क्योंकि उससे आपको खतरा हो सकता है। आपको पता चले कि सरकार के तरफ से अब हर हाल में उन लोगों को देश से बाहर करने का इंतजाम किया जा रहा है जो लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं।
What's Your Reaction?