Political News: शिवराज सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- इन्होंने जनता को दिया धोखा
दिल्ली में इसी साल विधानसभा के चुनाव फरवरी के महीने में हो सकते हैं। लेकिन उससे पहले राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां भाजपा हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है तो आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में काबिज होने की तैयारी कर र...
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि इन्होंने दिल्ली वालों को धोखा दिया है।
दिल्ली सरकार किसानों को कर रही परेशान
दिल्ली में इसी साल विधानसभा के चुनाव फरवरी के महीने में हो सकते हैं। लेकिन उससे पहले राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां भाजपा हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है तो आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में काबिज होने की तैयारी कर रही है। इन सब के बीच देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पत्र दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। लेकिन सदैव यह प्रतीत हुआ है कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसान भाई बहनों के साथ सिर्फ धोखा किया है और चुनावों से पहले बड़ी बड़ी घोषणाएँ कर उनका राजनैतिक लाभ लिया है। वही आगे कहा कि सरकार के द्वारा बागबानी योजना को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वजह से लागू नहीं किया जा सका।
किसान विरोधी आम आदमी पार्टी
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि दिल्ली की किसानों से मेरी बातचीत हुई है उन्होंने बताया है कि सरकार ने चुनाव से पहले उनसे जो भी बड़ी किए थे वह सभी वादे झूठे निकले हैं क्योंकि सरकार ने अभी तक कोई भी किसानों से जुड़ा बाद आप पूरा नहीं किया है और यही वजह है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए लागू की जाने वाली सरकार को अरविंद केजरीवाल ने लागू नहीं होने दिया। वही शिवराज सिंह चौहान के इस पत्र के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी किसानों को लेकर बात कर रही है लेकिन जितना बुरा हाल इस वक्त बीजेपी की सरकार में है इससे बुरा हाल किसी भी सरकार में अभी तक नहीं हुआ है। पंजाब पर लगातार किस आमरण अनशन पर हैं आप देश के प्रधानमंत्री से कहिए कि उनसे बात करें। आपकी सरकार ने किसानों पर लाठियां गोलियां चलाने का काम किया है। आप लोग किसानों को लेकर राजनीति करना बंद करें।
What's Your Reaction?