Political News: एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे ने किया चैलेंगे, अगर हिम्मत हो तो तोड़ कर दिखाओ एक भी सांसद
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुंबई में आयोजित अम्बादास दानवे की किताब विमोचन समारोह में 'ऑपरेशन टाइगर' और महाराष्ट्र में महायुती को मिली जीत के मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति...

महाराष्ट्र में एक चर्चा काफी तेजी से चलती हुई दिखाई दे रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के कई सांसद टूटने वाले हैं और एकनाथ शिंदे के साथ जा सकते हैं।
- किताब विमोचन के कार्यक्रम में शामिल हुए उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुंबई में आयोजित अम्बादास दानवे की किताब विमोचन समारोह में 'ऑपरेशन टाइगर' और महाराष्ट्र में महायुती को मिली जीत के मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे हालात और भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के बीच उठ रही चर्चाओं पर जमकर हमला बोला।
Also Read: Delhi News: अगर दिल्ली में बनी भाजपा की सरकार, तो इनमें से हो सकता है मुख्यमंत्री
शिवसेना के नेता उदय सामंत के बयान का हवाला देते हुए, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के कई विधायक और सांसद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के संपर्क में हैं और पार्टी में जल्द ही एक बड़ी फूट पड़ सकती है, उद्धव ठाकरे ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने खुले तौर पर चुनौती दी कि कोई भी उनके एक भी सांसद को तोड़कर दिखाए।
- राहुल गांधी का उद्धव ने किया समर्थन
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा पांच साल में 32 लाख और पाँच महीने में 40 लाख, क्या यह संभव है ? और इस आरोप पर हमारे मुख्यमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा यह चुटकुला है। चुटकुला? अगर एक चुटकुला बार-बार सुनाया तो हंसी नहीं आती। आपने लोकतंत्र की जो हत्या की है क्या आपको यह चुटकुला लगता है, मज़ाक है ये?
उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए गंभीर सवाल उठाए और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के इस दावे को समर्थन दिया कि चुनावी परिणामों में मतदाताओं की संख्या में असामान्य वृद्धि हुई है—जहां पिछले पांच साल में 32 लाख नए मतदाता बने थे, वहीं पांच महीनों में 40 लाख मतदाता बढ़े। इस पर उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि क्या यह संभव है?
What's Your Reaction?






