Hardoi News: श्री बांके बिहारी लाल सरकार का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 21 जून को, हरदोई में आयोजन की तैयारी पूरी।
अध्यात्म और भक्ति की भूमि पर एक बार फिर दिव्यता का आलोक फैलने जा रहा है। जनपद में मंगली पुरवा फाटक , निकट डाल सिंह मेमोरियल ...

हरदोई। अध्यात्म और भक्ति की भूमि पर एक बार फिर दिव्यता का आलोक फैलने जा रहा है। जनपद में मंगली पुरवा फाटक , निकट डाल सिंह मेमोरियल स्कूल स्थित श्रीराम जानकी हनुमत धाम में श्री बांके बिहारी लाल सरकार की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य उत्सव 21 जून , शनिवार को सायं 6:30 बजे से बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को इस अद्भुत और दुर्लभ अवसर पर सपरिवार आमंत्रित किया गया है, जिससे वे भक्ति, दर्शन और आस्था के इस दिव्य संगम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी, जहां श्री बांके बिहारी जी का अत्यंत आकर्षक भव्य श्रृंगार पूजन संपन्न होगा। मंदिर प्रांगण को फूलों, रंगोली और रोशनी से सजाया जाएगा। भक्तों को श्रीजी के दिव्य रूप के दर्शन कर मन को आध्यात्मिक शांति प्राप्त होगी। आयोजन को गरिमामयी बनाने के लिए सजावट और झांकियों की विशेष व्यवस्था की गई है, जो भक्तों के हृदय को भक्तिभाव से भर देंगी।
पूजन उपरांत रात्रि 8:00 बजे छप्पन भोग अर्पण कर श्री बिहारी जी की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु की कृपा स्वरूप आरती उतारने और 56 भोग का दर्शन कर प्रसाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह क्षण भक्तों के लिए अविस्मरणीय रहेगा, जब भक्ति और श्रद्धा का समुंदर श्री बांके बिहारी जी के चरणों में लहराएगा।
आरती के उपरांत 8:30 बजे से सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान श्री बांके बिहारी जी की दिव्य झांकी के भी दर्शन होंगे, जिन्हें खास रूप से सजाया गया है। श्रीजी की झांकी उनके बाल रूप, रासलीला और रथ पर विराजमान स्वरूपों में प्रस्तुत की जाएगी, जो भक्तों को वृंदावन की अनुभूति कराएगी। आयोजन समिति ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु सपरिवार पधारे।
What's Your Reaction?






