Madhya Pradesh News: रेलवे के ठेकेदारों की मनमानी जहाँ तहाँ कर रहे है खुदाई, खनिज अधिकारी ने कहा बिना अनुमति खुदाई करने वालों पर होगी कार्यवाही।
निजी जमीन हो सरकारी जमीन (government land) हो या रेलवे की जमीन (railway land) सब जगह चल रही जेसीबी पोकलेन, बिना अनुमति जोर शोर से जारी है अवैध उत्खनन, खनिज अधिकारी ने कहा ...
मध्यप्रदेश के बैतूल में रेलवे की तीसरी लाइन का काम चल रहा है हाल ही में बैतूल से इटारसी का काम शुरू हो गया है जिसमे ठेकेदार अभी शाहपुर भौरा के आसपास काम कर रहे है यहाँ बाहरी ठेकेदार अलग अलग जगह पर मुरम डालने का काम पेटी पर लेकर कर रहे है जिसमे बिना अनुमति मुरम का अवैध उत्खनन बेख़ौफ़ किया जा रहा है चाहे ग्रामीण जन की जमीन हो सरकारी जमीन हो जहाँ काम की मुरम है।
वहाँ बेख़ौफ़ खुदाई की रही है और जमीन को बंजर बनाने का काम ठेकेदार कर रहे है और ग्रामीणों के आवाज उठाने पर धमकाने तक का काम रेलवे के पेटी कॉन्टेक्टर कर रहे है जिससे ग्रामीण जन बेख़ौफ़ चल रहे अवैध उत्खनन से खासे परेशान नजर आए बता दें कि रेलवे की तीसरी लाईन का काम केईसी कम्पनी ने ले रखा है जो बाहर के पेटी कॉन्ट्रेक्टर लाकर जिले की जमीनों को बंजर बना रही है और जिले के बेशकीमती खनिज का दोहन बड़े पैमाने पर कर रही है किसानों को बरगलाकर इन तरह से उनकी जमीनों से मुरम का खनन कार्य जारी है।
वहीं खनिज अधिकारी ने बताया कि भौरा शाहपुर तरफ किसी को कोई अनुमति नही दी गई है आपके द्वारा हमारे संज्ञान में लाया गया है दोषी ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी अब सवाल यह उठ रहा है कि न तो रेलवे की अनुमति हैं न फारेस्ट की और खनिज ने तो अनुमति दूर की बात किसी ठेकेदार द्वारा अनुमति के लिए कोई आवेदन या कोई कागजी कार्यवाही की ही नही गई अब देखना यह होगा की इस तरह से अवैध उत्खनन पर शासन प्रशासन संज्ञान लेकर कार्यवाही करते भी है या इसी तरह जिले की जमीनों को ठेकेदार बंजर करते रहेंगे ।
#मध्यप्रदेश रेलवे के ठेकेदारों की मनमानी जहाँ तहाँ कर रहे है खुदाई, निजी जमीन हो सरकारी जमीन हो या रेलवे की जमीन सब जगह चल रही जेसीबी पोकलेन, बिना अनुमति जोर शोर से जारी है अवैध उत्खनन, खनिज अधिकारी ने कहा बिना अनुमति खुदाई करने वालों पर होगी कार्यवाही@MPPoliceDeptt pic.twitter.com/wtVXOGKZMv — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) February 27, 2025
What's Your Reaction?