Madhya Pradesh News: कॉर्पोरेशन के जंगल मे माफिया का राज बेख़ौफ़ चल रहे आरा और कुल्हाड़ी, कुल्हाड़ी चलाते कैमरे में कैद हुए माफिया। 

कॉर्पोरेशन (Corporation) के जंगल मे माफिया का राज बेख़ौफ़ चल रहे आरा और कुल्हाड़ी विभाग सो रहा कुम्भकरणी नींद में ,जंगल मे नही है कोई चौकीदार न कभी जाते है अधिकारी कर्मचारी...

Feb 25, 2025 - 17:10
 0  45
Madhya Pradesh News: कॉर्पोरेशन के जंगल मे माफिया का राज बेख़ौफ़ चल रहे आरा और कुल्हाड़ी, कुल्हाड़ी चलाते कैमरे में कैद हुए माफिया। 

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल में वनों का तेजी से सफाया होता नजर आ रहा है और इस पर मध्यप्रदेश वन राज्य निगम के जंगलों की सुध लेने वाला ही कोई नही है इस का सीधा असर तेजी से अतिक्रमण और प्लांटेशनों पर देखने को मिल रहा है हम सभी जानते है कि जिस तरह वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है यही कारण है हम सभी ग्लोबल वार्मिंग का शिकार हो रहे है पर वन राज्य निगम के अधिकारियों को इस बात की कोई फिक्र ही नही है नतीजा शासन को लाखों का चूना लग रहा है कारण है निगम के जंगलों में दिन दहाड़े खुलेआम आरे और कुल्हाड़ियां चल रही है ताजा मामला जिले की चुनाहजूरी परिक्षेत्र से सामने आया है। 

जहाँ आधा सैकड़ा सागौन के पेड़ों की कटाई वन माफिया द्वारा की गई है और गाड़ियों में माल भरकर चला भी गया है और आसपास के ग्रामीणों ने यह तक बताया है कि इस क्षेत्र में न कोई चौकीदार है न नाकेदार और न ही कोई अधिकारी आते है जिसका पूरा फायदा वन माफिया उठा रहे है हम जब इस खबर को कवरेज करने पहुँचे तो हमे सागौन पर कुल्हाड़ी चलाते माफिया लाइव नजर आए इस बात की जानकारी देने पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी मामले में जांच की जगह यहाँ अधीनस्थ को बचाने में लगे हुए है।

Also Read- Deoband News: तसव्वर हत्याकांड- जिसकी बेटी की शादी, वही निकला रिश्तेदार का हत्यारा, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

जब इनका पक्ष जानने की बात की जाए तो अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते है कि हमे अपना पक्ष मीडिया में रखने का अधिकार ही नही है अब सवाल यह उठता है की वन विकास निगम की रामपुर भतोड़ीं परियोजना मंडल बैतूल डीएम ही जिम्मेदार नही है तो वह विकास निगम के जंगल है किसके भरोसे या यूँ कहा जाए कि निगम के जंगलों के कोई माई बाप ही नही है अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में एमडी साहब क्या जांच करते है या इसी तरह वनों का अंधाधुंध सफाया यूँ ही जारी रहेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।