UP News: राकेश टिकैत बोले जो किसान अपनी जमीन को बचा लेगा वो जिंदा रहेगा। 

भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) हमेशा से किसानों के मुद्दों को उठाने का काम करते रहे हैं। जिससे किसानों को उनके मूल हक मिल सके....

Feb 26, 2025 - 12:27
 0  33
UP News: राकेश टिकैत बोले जो किसान अपनी जमीन को बचा लेगा वो जिंदा रहेगा। 

 
किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम किया। बोले न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम पर किसानों को सरकार के द्वारा धोखा देने का काम किया जा रहा है।

  • कैंन्द्र सरकार पर साधा निशाना

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हमेशा से किसानों के मुद्दों को उठाने का काम करते रहे हैं। जिससे किसानों को उनके मूल हक मिल सके। वहीं किसानों की मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को हमेशा घेरते भी रहते हैं अबकी बार उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नया कानून लाकर मंडी व्यवस्था को खत्म करने का काम कर रही है। टिकैत ने सन 2006 में बिहार में समितियां को बंद कर दिया गया था अब इस तरह से उत्तर प्रदेश में भी सरकार यही व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है।

  • सरकार ने सर्किल रेट को नहीं बढ़ाया

टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार ने सन 2013 के बाद से किसानों के सर्कल को बढ़ाने का काम नहीं किया है। केंद्र में मोदी सरकार को 11 साल बने हो चुके हैं लेकिन सरकार ने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। सरकार की साफ तौर पर मंशा है कि किसान  भूमिहीन होकर पूरी तरीके से मजदूर बन जाए। टिकैत ने कहा है कि 2027 तक किसानों की और स्थिति खराब होने वाली है। जो किसान ऐसे वक्त में अपनी जमीन को बचा लेगा वह जिंदा रहेगा। इस जमीन को बचाने के लिए एक पीढ़ी को आंदोलन करना होगा।

Also Read- Maha Kumbh 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की ईशा अंबानी, अभिनेत्री रवीना टंडन ने लगाई आस्था की डुबकी

  • किसानों को एमएसपी के नाम पर मिल रहा धोखा

एमएसपी के नाम पर किसानों को धोखा देने का सरकार काम कर रही है। गन्ना किसानों को उनका समय चीनी मिल भुगतान नहीं कर रही है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। कुछ उद्योगपति ऐसे हैं जो किसानों से कम दाम पर फसल को खरीदने हैं और किसान बताकर अधिक दाम में उसको बेचने का काम करते हैं। आगे कहा कि अगर किसानों की समस्याओं को सरकार ने समय रहते दूर नहीं किया तो किसान आंदोलन पर मजबूर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।