Political News: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोले- अबू अगर नहीं मिली सीटें तो उतारेंगे 25 उम्मीदवार।
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन महाविकास.....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अभी तक महाविकास आघाडी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए कोई भी सीट नहीं दी गई है। जिसके बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने ऐलान किया है कि वह 25 सीटों पर अकेले अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे।
- महाविकास आघाडी से समाजवादी पार्टी नाराज
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन महाविकास आघाडी में कुछ भी सही होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। क्यूंकि MVA के घटक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी इस वक्त काफी नाराज है। क्योंकि समाजवादी पार्टी को अभी तक एक भी सीट चुनाव लड़ने के लिए नहीं दी गई है। MVA के घटक दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों को उतार दिया गया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है। जबकि यहां कांग्रेस भी अपनी दावेदारी ठोंक रही थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस सपा के इस बर्ताव का बदला महाराष्ट्र चुनाव में लें रही है।
- 25 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने बीते शुक्रवार को कहा था कि अगर MVA की तरफ से समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं दी गई तो वह जल्दी ही प्रदेश में अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं। हम उनके साथ बने रहेंगे लेकिन बहुत से लोग दोस्ताना लड़ाई में लगे हुए हैं और हम भी उसी का अनुसरण करेंगे। वहीं अबू आजमी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 25 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का काम करेंगे। इसी के साथ उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह समाजवादी पार्टी को अपना कीमती बोट दें।
What's Your Reaction?