Lucknow: राहत आयुक्त ने आपदा जोखिम प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। 

प्रदेश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने हेतु राहत आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के बीच

Nov 19, 2025 - 18:55
 0  31
Lucknow: राहत आयुक्त ने आपदा जोखिम प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। 
राहत आयुक्त ने आपदा जोखिम प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। 

लखनऊ: प्रदेश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने हेतु राहत आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के बीच एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को राहत आयुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर याशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के मध्य संचालित “आपदा जोखिम प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना” की प्रगति की समीक्षा हेतु गठितProject Steering Committee (PSC)  की प्रथम बैठक राहत आयुक्त कार्यालय, लखनऊ के सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में यू.एन.डी.पी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत यू.एन.डी.पी. द्वारा  तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से 75 जनपदों में जिला आपदा प्रबंधन योजनाओं का विकास करने के साथ ही 15 विभागीय आपदा प्रबंधन योजनाओं का विकास, राज्य के 10 विभागों के लिए डीपीआर का निर्माण, विभिन्न प्रकार की आपदाओं के लिए 20 शहरों में जोखिम एवं संवेदनशीलता मूल्यांकन की पद्धति विकसित करना, राज्य के 20 नगरों हेतु शहरी आपदा प्रबंधन योजनाओं का विकास, राज्य आपदा प्रबंधन योजना 2022 की समीक्षा और अद्यतनीकरण, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली के एकीकरण में तकनीकी सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा। यू.एन.डी.पी. के द्वारा राहत आयुक्त कार्यालय में परियोजना प्रबंधन यूनिट स्थापित की जायेगी। 

राहत आयुक्त द्वारा प्रस्तुतीकरण के उपरान्त निर्देश दिए गए कि परियोजना की गतिविधियों को राज्य की आपदा प्रबंधन आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए तथा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। बैठक में सभी प्रतिभागियों ने राज्य में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने हेतु परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदान किया। राहत आयुक्त कार्यालय एवं यू.एन.डी.पी के संयुक्त प्रयासों से यह परियोजना उत्तर प्रदेश में आपदा प्रबंधन ढांचे को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

बैठक में परियोजना के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए परियोजना की वर्तमान स्थिति एवं आगामी टाइमलाइन, परियोजना के अंतर्गत की जा रही प्रक्रियाएँ, शेष परियोजना-संबंधित गतिविधियों के प्रारंभ किए जाने पर विचार, तथा परियोजना की समग्र प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति पर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में विशेष सचिव राजस्व, भवानी सिंह खंगारौत, यू.एन.डी.पी. से मनीष मोहन दास, आशीष चतुर्वेदी, टीम लीडर सीमांचल पटनायक तथा राहत आयुक्त कार्यालय में तैनात विशेष कार्याधिकारी शशि कुमार, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार, विशेष कार्याधिकारी अमित कुमार, शैलेन्दु नाथ मिश्र ने प्रतिभाग किया।    

Also Read- Lucknow: लैंड बैंक विस्तार के लिए प्लग एंड प्ले मॉडल लागू करें, एमएसएमई इकाइयों के लिए होगा उपयोगी- मुख्यमंत्री   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।