Deoband: मेहमान का सम्मान हमारी तहज़ीब है, तालिबान की नीति नहीं, क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने जावेद अख़्तर के बयान पर दिया करारा जवाब। 

देवबंद: मशहूर आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने कवि-गीतकार जावेद अख़्तर के हालिया बयान पर तीखा लेकिन सुधारात्मक जवाब देते हुए कहा कि, “देवबंद

Oct 14, 2025 - 23:34
 0  14
Deoband: मेहमान का सम्मान हमारी तहज़ीब है, तालिबान की नीति नहीं, क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने जावेद अख़्तर के बयान पर दिया करारा जवाब। 
मेहमान का सम्मान हमारी तहज़ीब है, तालिबान की नीति नहीं, क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने जावेद अख़्तर के बयान पर दिया करारा जवाब। 

देवबंद: मशहूर आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने कवि-गीतकार जावेद अख़्तर के हालिया बयान पर तीखा लेकिन सुधारात्मक जवाब देते हुए कहा कि, “देवबंद ने किसी आतंकवादी संगठन का नहीं, बल्कि अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री का स्वागत किया, जो भारत सरकार की विदेश नीति के तहत एक आधिकारिक मेहमान थे। जिस चीज़ को कुछ लोग ‘शर्म’ कह रहे हैं, वह दरअसल हिंदुस्तानी तहज़ीब की पहचान मेहमाननवाज़ी है।”
क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने कहा कि देवबंद की मेहमाननवाज़ी को आतंकवाद का समर्थन बताना नासमझी है। “जो लोग आज हमें ताने दे रहे हैं, उन्हें शायद यह मालूम ही नहीं कि मेहमान क्या होता है। हमारे बुज़ुर्गों ने हमें यह सिखाया है कि मेहमान चाहे किसी भी मज़हब, जात या मुल्क से आए उसका सम्मान करना हमारी ज़िम्मेदारी है। देवबंद ने वही किया जो एक शरीफ़ हिंदुस्तानी करता है,

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस स्वागत का यह अर्थ नहीं कि देवबंद या भारतीय मुसलमान तालिबान की हर नीति से सहमत हैं। “हम लड़कियों की शिक्षा पर रोक को कभी सही नहीं ठहराते। इस्लाम ने इल्म को हर मर्द और औरत पर फ़र्ज़ किया है। मगर बातचीत और सुधार का दरवाज़ा बंद कर देना किसी समस्या का हल नहीं है,”
क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने जावेद अख़्तर के बयान को ‘भावनात्मक और अधूरी जानकारी पर आधारित’ बताया। उन्होंने कहा कि “जो लोग टीवी स्टूडियो में बैठकर हर मुद्दे पर भाषण देते हैं, उन्हें ज़रा यह भी समझना चाहिए कि देवबंद का किरदार सिर्फ एक संस्था का नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के अदब, इल्म और इख़लाक़ का प्रतीक है। एक मुलाक़ात या स्वागत से देवबंद का इतिहास मिट नहीं जाता।

अंत में क़ारी इसहाक़ ग़ोरा ने जनता से अपील की कि हमें दूसरों के शोर से नहीं,अपनी तहज़ीब से चलना चाहिए। मेहमान का सम्मान हमारी रगों में है और सुधार की आवाज़ हमारे दिल में। दोनों को साथ रखना ही असली हिंदुस्तानियत है।

Also Read-Lucknow: मिशन शक्ति 5.0- योगी सरकार की पुलिस ने अब तक 256 दुर्दांत अपराधियों को किया ढेर, मेरठ जोन अव्वल।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।