लाभार्थी परक योजनाओं की समीक्षा बैठक 08 नवम्बर कोः- सौम्या गुरूरानी
संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ लाभार्थी परक योजनाओं में बैंकों से आ रही समस्याओं की सूची योजनावार बैंक नाम सहित ससमय स्वयं प्रतिभाग करें।
Hardoi News INA.
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुंरूरानी ने अवगत कराया है कि पी0एम0ई0जी 0पी, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री रोजगार, मॉटीकला, स्वयं सहायत समूह, केसीसी मत्स्य, कृषि एवं पशु पालन तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में 08 नवम्बर को सायं 05 बजे विकास भवन सभागार में आहूत की गयी है। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ लाभार्थी परक योजनाओं में बैंकों से आ रही समस्याओं की सूची योजनावार बैंक नाम सहित ससमय स्वयं प्रतिभाग करें।
What's Your Reaction?