Saharanpur News: रमज़ान और होली पर्वों को लेकर साफ़-सफाई व लाइट व्यवस्था आदि के लिए पत्र सौंपा

पार्षद मंसूर बदर ने आयुक्त सहारनपुर को बताया कि 1 मार्च से रमज़ान और 14 मार्च से होली है नगर और 32 गांवो में पर्व से पहले सभी नालो नाली की सफाई,जुमा के दिन विशेष सफाई चुना छिड़का...

Feb 18, 2025 - 22:17
 0  32
Saharanpur News: रमज़ान और होली पर्वों को लेकर साफ़-सफाई व लाइट व्यवस्था आदि के लिए पत्र सौंपा

By INA News Saharanpur.

सहारनपुर: पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों ने कमिश्नर अटल कुमार राय का स्वागत किया. 1 मार्च से रमज़ान और 14 मार्च को होली की तैयारियों के लिए सफाई, नाला नाली सफाई स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पानी की व्यवस्था और रेंच के पुल से पुल कंबोह होकर रायवाला तक की RCC सड़क और बीच के नाले को कटवाकर सड़क के बराबर करवाकर जाम से मुक्ति दिलाने को पत्र सौंपे. पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने कमिश्नर अटल कुमार राय का स्वागत किया.

Also Read: Saharanpur News: रणवीर इलाहाबादी की टिप्पणी से हिंदू रक्षा दल संगठन में उबाल प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

पार्षद मंसूर बदर ने आयुक्त सहारनपुर को बताया कि 1 मार्च से रमज़ान और 14 मार्च से होली है नगर और 32 गांवो में पर्व से पहले सभी नालो नाली की सफाई,जुमा के दिन विशेष सफाई चुना छिड़काव,स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पानी की समुचित व्यवस्था सफाई कर्मचारियों की पूर्ति और रेंच के पुल से पुल कंबोह होकर रायवाला तक जिस पर पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी लकड़ी कार्विंग मार्किट और पश्चिम उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी रायवाला और लड़कियों के 3 इंटरमीडिएट स्कूल और 1 डिग्री कॉलेज लड़कियों का है इस मार्ग पर  हमेशा जाम रहता है के बीच के नाले को कटवाकर सड़क के बराबर करवाकर सड़क को RCC बनवाने के पत्र सौंपे. इस मौके पर पार्षद समीर अंसारी पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद गुलज़ेब खान पार्षद ज़फ़र अंसारी पार्षद रईस पप्पू पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद ऐडवोकेट जावेद पार्षद मोहर्रम अली पप्पू इनाम अंसारी मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow