Saharanpur : गागलहेड़ी पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा, तमंचा चाकू और लूट का माल बरामद

पकड़े गए लुटेरों के नाम आलम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम उग्राहू, शावेज पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला धनकटी कैलाशपुर तथा हारून पुत्र सलीम निवासी नूर मस्जिद कै

Oct 16, 2025 - 23:31
 0  35
Saharanpur : गागलहेड़ी पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा, तमंचा चाकू और लूट का माल बरामद
गागलहेड़ी पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा, तमंचा चाकू और लूट का माल बरामद

सहारनपुर। अपराध रोकने के अभियान में थाना गागलहेड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। दया शुगर मिल के सामने हरियाबांस ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान तीन वांछित लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए लुटेरों के नाम आलम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम उग्राहू, शावेज पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला धनकटी कैलाशपुर तथा हारून पुत्र सलीम निवासी नूर मस्जिद कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी हैं। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, 1510 रुपये नकद, एक बैग, एक बैंक पासबुक और टैंपू संख्या यूपी11सीटी9661 बरामद किया। बरामद बैग, पासबुक और नकद पीड़ित मांगेराम सिंह निवासी हरियाबांस से हुई छिनैती (मुकदमा संख्या 293/25 धारा 309(4) बीएनएस) से जुड़े पाए गए।

इन बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई। तमंचा और चाकू मिलने से अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 294/25 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया। थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया।

Also Click : Lucknow : प्रदेश की जनता ने सपा को दो बार रिजेक्ट किया और तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी: सूर्य प्रताप शाही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow