Double Murder: बांदा में डबल मर्डर, पहले प्रेमिका की हत्या फिर प्रेमी की, दो धर्मों की प्रेम कहानी की पढ़िए सच्चाई

जकरीन (Zakarin) दर्द से चिल्लाई तो चीख की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले उसके कमरे में आ गए। बेटी को खून से लथपथ देख सब ने गुस्से में युवक को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद मा...

Feb 18, 2025 - 22:38
 0  43
Double Murder: बांदा में डबल मर्डर, पहले प्रेमिका की हत्या फिर प्रेमी की, दो धर्मों की प्रेम कहानी की पढ़िए सच्चाई

By INA News Banda.

बांदा जिले में एक डबल मर्डर की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तीन साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद भी जब शादी नहीं हुई तो नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह कहानी बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के दो गांवों, महावरा और सबादा की है। दरअसल, बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव के राहुल और महबरा गांव की जकरीन (Zakarin) के बीच प्यार का अंकुर तीन साल पहले एक नाव यात्रा के दौरान फूटा था। इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि राहुल ने धर्म बदल लिया और नमाज पढ़ने लगा। पिता ने बताया कि अगस्त 2022 में राहुल ने रेलवे की नौकरी का फार्म भरा था। उसे परीक्षा देने के लिए लखनऊ जाना था। वह महबरा गांव गया था। यमुना नदी पार कर उसे फतेहपुर जाना था। नाव में यात्रा के दौरान उसकी महबरा गांव की जकरीन (Zakarin) से मुलाकात हुई थी। यहीं से दोनों के दिलों में प्यार का अंकुर फूट पड़ा। इसके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे थे।

जकरीन (Zakarin) और उसकी मां हाजरा राहुल को घर बुलाकर खाना खिलातीं थीं। दोनों के प्रेम प्रसंग की बात धीरे-धीरे दोनों गांवों में फैल गई। लड़के का नाम राहुल वाल्मीकि था, जिसने अपनी प्रेमिका के लिए धर्म परिवर्तन भी किया था। प्रेमी राहुल से मुर्शीद बन गया था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमिका के घर वालों ने उसका निकाह कहीं और कर दिया था। इसी बात से प्रेमी बेहद नाराज था। प्रेमिका का नाम जकरीन (Zakarin) था, जो अपने कमरे में सो रही थी। तभी जाल के रास्ते राहुल उर्फ मुर्शीद उसके कमरे में पहुंचा। जकरीन (Zakarin) के कमरे में जाने के बाद राहुल की जकरीन (Zakarin) के साथ बहस हो गई। इसी बीच राहुल ने जकरीन (Zakarin) के सीने और हाथ में चाकू से वार कर दिया।जकरीन (Zakarin) दर्द से चिल्लाई तो चीख की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले उसके कमरे में आ गए। बेटी को खून से लथपथ देख सब ने गुस्से में युवक को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रधान की सूचना पर रात करीब तीन बजे पुलिस ने युवक और युवती को जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब आधे घंटे बाद ही उसकी भी मौत हो गई।

हाजरा ने बताया कि रविवार को ही बेटी ससुराल से मायके आई थी। जानकारी यह भी मिली कि जकरीन (Zakarin) और उसकी मां ने राहुल को मुस्लिम धर्म अपना लेने की शर्त रखी थी। प्यार पाने के लिए राहुल ने कलमा पढ़कर इस्लाम धर्म अपना कर मुर्शीद बन गया था। खतना कराकर दाढ़ी रखने लगा और मुस्लिम टोपी भी लगाने लगा था। जब निकाह की बात चलने लगी तो गांव में रहने वाली जकरीन (Zakarin) की बुआ और अन्य रिश्तेदारों ने एतराज जता दिए। इसके बाद जकरीन (Zakarin) के घर वाले राहुल को निकाह का झांसा देते रहे।छह माह पूर्व राहुल बड़ी बहन मालती की ससुराल गोवा चला गया। इसी बीच जकरीन (Zakarin) के घरवालों ने पांच दिसंबर 2024 को जकरीन (Zakarin) का निकाह कर दिया। इसकी भनक राहुल को नहीं लगी। राहुल की चाची सीमा के मुताबिक, चार दिन पहले राहुल गांव आया था। इसके बाद जकरीन (Zakarin) के निकाह का पता चला। जकरीन (Zakarin) के पिता मोहम्मद हुसैन और भाई कैफ मुंबई में रहकर मिठाई की दुकान में काम करते हैं। महबरा गांव में उनकी दो बीघा जमीन है। गांव में ही उनका बिना छपाई का पक्का मकान बना है।

मोहम्मद हुसैन की पांच बेटियां समरीन, आफरीन, जकरीन (Zakarin), शीबा व सीमा और एक पुत्र कैफ है। वारदात के समय पिता और भाई मुंबई में थे। उधर, सबादा गांव निवासी गया प्रसाद वाल्मीकि के पिता के नाम पट्टे की जमीन है। उनकी दो बेटियां शांति और मालती हैं। राहुल उनका इकलौता पुत्र था। गया प्रसाद की पत्नी का निधन 10 साल पहले हो चुका है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow