Maha Kumbh 2025: 144 वर्षों में एक बार आता है महाकुम्भ (Maha Kumbh) जैसा महा अवसरः एम.वैंकेया नायडू

महाकुम्भ (Maha Kumbh)-2025 के अंतर्गत पूरी दुनिया से स्नानार्थियों व सैलानियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में, मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम.वैंकेया नायडू ने भी सपरिवार त्रिवेणी संग...

Feb 18, 2025 - 22:57
 0  41
Maha Kumbh 2025: 144 वर्षों में एक बार आता है महाकुम्भ (Maha Kumbh) जैसा महा अवसरः एम.वैंकेया नायडू

सार-

  • तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पूर्व उपराष्ट्रपति ने परिवार समेत लगाई डुबकी
  • वैंकेया ने कहाः पूरे परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करना जीवनभर के लिए बन गया यादगार अनुभव
  • नदियों के संरक्षण की अपील करते हुए नायडू ने कहाः जीवन ऊर्जा प्रवाह का माध्यम हैं हमारी नदियां, इनके संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होकर करना होगा प्रयास
  • महाकुम्भ (Maha Kumbh) में हो रही व्यवस्थाओं की सुचारू रूप से पूर्ति के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति से सीएम योगी, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों को सराहा

By INA News Maha Kumbh Nagar.

महाकुम्भ (Maha Kumbh)-2025 के अंतर्गत पूरी दुनिया से स्नानार्थियों व सैलानियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में, मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम.वैंकेया नायडू ने भी सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान व पूजन-अर्चन करके इस अलौकिक अनुभव को जीवनभर स्मृतियों में कैद रहने वाला अनुभव बताया। नायडू परिवार के साथ प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वीआईपी घाट से त्रिवेणी संगम जाकर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई।

वैंकेया नायडू ने कहा कि महाकुम्भ (Maha Kumbh) 144 वर्षों में एक बार आने वाला महा अवसर है और इस अवसर पर वह प्रयागराज की धरती पर आकर परिवार समेत डुबकी लगाकर धन्य हो गए। उन्होंने विशेष तौर पर सीएम योगी, पुलिस व स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा इतने बड़े महा आयोजन में कमियां निकालने के बजाए प्रशासन का हर संभव तरीके से मदद करनी चाहिए। प्रशासन के प्रयासों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) में अभूतपूर्व तैयारियां की हैं जिसकी प्रशंसा होनी चाहिए।

  • नदियों को बताया जीवन ऊर्जा का प्रवाह, की संरक्षण की अपील

नदियों के संरक्षण की अपील करते हुए नायडू ने कहा कि वर्षों से नदियों किनारे इस प्रकार के आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत आयोजन होने के पीछे एक कारण है। उनके अनुसार, हमारी नदियां केवल जलधारा नहीं बल्कि जीवित नदियां हैं जिनके माध्यम से जीवन ऊर्जा का प्रवाह होता है।

Also Read: Double Murder: बांदा में डबल मर्डर, पहले प्रेमिका की हत्या फिर प्रेमी की, दो धर्मों की प्रेम कहानी की पढ़िए सच्चाई

इसे अविरल, निर्मल और किसी प्रकार की गंदगी, अशुद्धि और अतिक्रमण से बचाना सभी का कर्तव्य है जिसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।  

  • महान व पवित्र आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आभारी

पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने त्रिवेणी संगम में स्नान को लेकर कहा कि यह एक बहुत महान अवसर है, पवित्र अवसर है। उन्होंने कहा कि 144 वर्षों में एक बार होने वाला यह महाकुम्भ (Maha Kumbh) एक महान आयोजन और पवित्र आयोजन है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूँ कि मैं अपने परिवार, अपने बच्चों के साथ यहाँ आ सका और इस महाकुम्भ (Maha Kumbh) के दौरान पवित्र स्नान कर सका। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज की सकारात्मक ऊर्जा को सपरिवार अनुभूत करते हुए खुद में साकार होते देखने का अनुभव जीवन का सबसे यादगार अनुभव बन गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow