Sambhal : सांसद के बाद अब पिता भी बरेली जाने की जिद पर अड़े, पुलिस ने रोका

प्रशासन को पहले से सूचना थी कि सांसद परिवार के सदस्य बरेली जाने का प्रयास कर सकते हैं। बरेली में चल रहे संवेदनशील हालात को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी संभावि

Oct 5, 2025 - 22:19
 0  53
Sambhal : सांसद के बाद अब पिता भी बरेली जाने की जिद पर अड़े, पुलिस ने रोका
Sambhal : सांसद के बाद अब पिता भी बरेली जाने की जिद पर अड़े, पुलिस ने रोका

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल जिले के राजनीति से जुड़े परिवार में एक बार फिर हलचल मच गई है। सम्भल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र के बाद अब उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने भी बरेली जाने की जिद पकड़ ली। जानकारी के अनुसार, रविवार को ममलूकुर्रहमान बर्क बरेली जाने के लिए घर से निकले, लेकिन रास्ते में थाना नखासा पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

प्रशासन को पहले से सूचना थी कि सांसद परिवार के सदस्य बरेली जाने का प्रयास कर सकते हैं। बरेली में चल रहे संवेदनशील हालात को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी संभावित विवाद या तनाव से बचने के लिए सख्ती बरती है। पुलिस ने ममलूकुर्रहमान को समझाने की कोशिश की और अंततः उन्हें बरेली जाने से रोक दिया गया। इस दौरान ममलूकुर्रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं सिर्फ अपने रिश्तेदारों से मिलने बरेली जा रहा था। मुझे रोका जाना समझ से परे है। प्रशासन को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए।” पुलिस द्वारा यह कार्रवाई एहतियातन की गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, और पुलिस हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है।

Also Click : Lucknow : मिशन शक्ति 5.0 - योगी सरकार का एंटी रोमियो स्क्वायड बना सुरक्षा का प्रतीक, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का दिया संदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow