Sambhal : सम्भल के दो मंदिरों से मूर्ति व घंटे की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार गांव स्थित एक मंदिर से मां शेरावाली की पीतल की मूर्ति और घंटा चोरी हो गया। चोरी हुई मूर्ति का वजन लगभग 30 किलो तथा घंटा 20 किलो बता
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जिले में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना जूनावई क्षेत्र के गांव लहरा नगला में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाकर मूर्ति और घंटे की चोरी कर ली। इस वारदात से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार गांव स्थित एक मंदिर से मां शेरावाली की पीतल की मूर्ति और घंटा चोरी हो गया। चोरी हुई मूर्ति का वजन लगभग 30 किलो तथा घंटा 20 किलो बताया जा रहा है। वहीं, गांव के ही दूसरे मंदिर से चोरों ने एक और घंटा 30 किलो उड़ा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मूर्ति और घंटों की कीमत करीब पचास हजार रुपये आंकी जा रही है। रविवार को सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मूर्ति और घंटा गायब पाया तो गांव में सनसनी फैल गई।
देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और आक्रोश जताने लगे। लोगों का कहना है कि मंदिर से मूर्ति चोरी होना आस्था पर सीधा आघात है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर मूर्ति और घंटे बरामद करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने रात में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Also Click : Sitapur : भाजपा मिश्रिख नैमिष मंडल इकाई का विस्तार, शुभम दीक्षित महामंत्री व अभय शुक्ला बनाए गये उपाध्यक्ष
What's Your Reaction?