Sambhal News: सद्भावना नेजे मेले की ढाल 18 मार्च को गाढ़ी जाएगी, सम्भल में 25, 26 व 27 मार्च को लगेगा मेला
धार्मिक नगर नेहा कमेटी के अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूदी ने बताया कि सय्यद सालार मसूद गाज़ी रह. की याद में हर वर्ष लगने वाले नेजे मेले का आयोजन किया जाता है...

Report: उवैस दानिश, सम्भल
By INA News Sambhal.
सम्भल: धार्मिक नगर नेजा कमेटी के तत्वाधान में एक बैठक आयोजन किया गया जिसमें मेले को लेकर तारीखों का ऐलान किया गया है साथ ही लोगो से अपील की गई कि नियाज़ नज़र करे और शांति व्यवस्था बनाए रहे।
रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के चमन सराय स्थित शाहिद मसूदी के निवास पर धार्मिक नगर नेजा कमेटी की जानिब से एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रख नेज़ा मेला मनाने का निर्णय लिया है। वक्ताओं ने बताया कि 18 मार्च को ढाल व 25, 26, 27 मार्च को नेज़ा मेले का आयोजन किया जाएगा।
धार्मिक नगर नेहा कमेटी के अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूदी ने बताया कि सय्यद सालार मसूद गाज़ी रह. की याद में हर वर्ष लगने वाले नेजे मेले का आयोजन किया जाता है व ढाल गाढ़ी जाती है।शाहिद मसूदी, अध्यक्ष, धार्मिक नगर नेज़ा कमेटी
इस साल परम्परागत तरीके से 18 मार्च को जलसा होने के बाद ढाल कोतवाली के सामने गाढ़ी जाएगी। उसके अगले मंगलवार 25 मार्च को शाहबाज़पुर सूरा नगला, 26 मार्च को शहर सम्भल नगर पालिका के मैदान, 27 मार्च को हसनपुर रोड बादल गुम्बद पर आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान बैठक में सूफी अली अहमद, सरपरस्त मुशीर खां तरीन, अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूदी, मुस्तफा कमाल, चौधरी शरफ़ अली खां, मो. उमर, खिज़र गोस, शहजाद खां, वसीम आज़ाद, जमीलुर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






