Sambhal : ग्राम दातावली व अजीतपुर में अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा पास कराए निर्माण को किया ध्वस्त

पहला मामला ग्राम दातावली और अजीतपुर असदपुर का है, जहां बिना लेआउट पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। जांच में पाया गया कि यह प्लाटिंग एक हेक्टे

Sep 16, 2025 - 20:37
 0  78
Sambhal : ग्राम दातावली व अजीतपुर में अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा पास कराए निर्माण को किया ध्वस्त
ग्राम दातावली व अजीतपुर में अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा पास कराए निर्माण को किया ध्वस्त

Report : उवैस दानिश, सम्भल

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्र के निर्देशन में मंगलवार को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में की गई।पहला मामला ग्राम दातावली और अजीतपुर असदपुर का है, जहां बिना लेआउट पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। जांच में पाया गया कि यह प्लाटिंग एक हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली हुई थी। यह जमीन अख्तर हुसैन, अयूब, अशरफ हुसैन, असगर हुसैन आदि के नाम पर दर्ज है। जबकि नबीउल्लाह, अतहर अली खां, अजीम खां और जावेद अख्तर खां के नाम से भी इस जमीन में हिस्सेदारी दर्ज है। नियमों का पालन किए बिना कॉलोनी विकसित करने पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग को रोक दिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की।दूसरा मामला सरायतरीन पैठ इतवार का है। यहां बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य किया गया था। उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि इस मामले में 12 जुलाई 2025 को धारा 10 एक्ट 98 के तहत नोटिस जारी किया गया था।

इसके बाद सुनवाई की गई और संबंधित पक्षों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। सुनवाई के बाद 1 सितंबर 2025 को आदेश पारित करते हुए अवैध निर्माण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी अवैध हिस्से को खाली नहीं कराया गया।इस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जेई (जूनियर इंजीनियर) और पुलिस बल को मौके पर भेजा। टीम ने पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर क्षेत्र को खाली कराया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम विकास चंद्र ने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि बिना नक्शा और लेआउट पास कराए कोई भी व्यक्ति कॉलोनी विकसित करने या निर्माण कार्य करने का प्रयास न करें। भविष्य में ऐसे मामलों में भी यही कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया और प्रशासन की सख्ती का असर साफ तौर पर दिखाई दिया।

Also Click : Sambhal : रामभद्राचार्य के बयान पर सम्भल के धर्मगुरु का पलटवार, कहा – इस्लाम की जानकारी बिना बयानबाजी न करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow