Hardoi: महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर हुई स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता।
नगर पालिका परिषद, शाहाबाद के तत्ववाधान में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शौर्य दिवस के अवसर पर “महिलाओं का स्वच्छता में योगदान” विषय
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
नगर पालिका परिषद, शाहाबाद के तत्ववाधान में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शौर्य दिवस के अवसर पर “महिलाओं का स्वच्छता में योगदान” विषय पर स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू म्युनिसिपल कन्या इण्टर कॉलेज,शाहाबाद में किया गया।
पालिका के रिसोर्स पर्सन वहीद खां ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना है। प्रधानाचार्या नूरुल हुमा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। किसी ने रंगों के माध्यम से तो किसी ने संदेशों और लेखन के जरिए स्वच्छता और महिलाओं की भूमिका को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।
आंग्ल भाषा शिक्षिका पुष्पांजलि श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के गंदे पड़े क्लासरूम को भी छात्राओं द्वारा साफ कराया गया तथा स्वच्छता से संबंधित कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। शौर्य दिवस की स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता में भाग करने वाले प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा प्रतिभा कक्षा 10,आरती कक्षा 11,अंजली कक्षा 9,,संध्या कक्षा 11 को नगर पालिका परिषद शाहाबाद की तरफ से सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
नगर पालिका परिषद, शाहाबाद के रिसोर्स पर्सन वहीद खां, विजय कुमार एवं प्रदीप द्वारा छात्राओं को गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण, जैविक-अजैविक कचरे के सही निपटान, तथा निर्धारित वाहनों को ही कचरा सौंपने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई।उन्हें यह भी बताया गया कि स्वच्छता एवं पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1533 और टॉयलेट संबंधी शिकायतों के लिए 14420 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या नूरुल हुमा, शिक्षिका सरिता रानी, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, शशि शुक्ला, रुचि दुबे, ऊषा देवी,आयशा परवीन सहित सभी सभी शिक्षिकाएं, प्रतिभागी छात्राएँ एवं पालिका स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?