Hathras News: सेवा भारती की बैठक सपन्न, केन्द्रों की शिक्षिकाओं को मानधन वितरित किया

मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा भारती रहे बैठक में नगर एवं जिला की नई कमेटी गठित करने के लिए चर्चा की गई एवं वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ने सेवा भारती के कार्यों के बारे में बताया. केन्द्रों की शिक्षिकाओं को मानधन वितरित किया.

Oct 27, 2024 - 23:25
 0  44
Hathras News: सेवा भारती की बैठक सपन्न, केन्द्रों की शिक्षिकाओं को मानधन वितरित किया
सेवा भारती की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

Hathras News INA.

संघ कार्यालय रमनपुर पर एक बैठक हुई, जिसमे मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा भारती रहे बैठक में नगर एवं जिला की नई कमेटी गठित करने के लिए चर्चा की गई एवं वीरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ने सेवा भारती के कार्यों के बारे में बताया. केन्द्रों की शिक्षिकाओं को मानधन वितरित किया.

Also Read: Hathras News: गलत कार्य करने वाले नहीं हैं विहिप के सदस्य- प्रवीण खंडेलवाल

बैठक में ओम प्रकाश विभाग पूर्ण कालिक निर्देश वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष सासनी, भंवर सिंह, पौरुष जिला उपाध्यक्ष, बासुदेव माहौर, योगेश बागड़ी, अनिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष, ललित किशोर अग्रवाल जिला अध्यक्ष, राजीव आर्य जिला मंत्री, मंजू आर्य, मुकेश कुमार नगर मंत्री, एवं केंद्रों की शिक्षिका आदि उपस्थित रही.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow